ETV Bharat / state

Rescue Live Video: हरिद्वार में गंगा में बहा गुजरात का श्रद्धालु, जल पुलिस ने बचाई जान

हरिद्वार में गंगा घाटों पर श्रद्धालु लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार को ऐसी ही लापरवाही गुजरात के एक श्रद्धालु पर भारी पड़ते-पड़ते बची. दरअसल इस श्रद्धालु का घाट पर पैर फिसला और वो तेज बहाव में बहने लगा. समय रहते जल पुलिस ने उसकी जान बचा ली.

Gujarati devotee
हरिद्वार रेस्क्यू
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 10:19 AM IST

हरिद्वार में गंगा में बहा गुजरात का श्रद्धालु

हरिद्वार: इन दिनों गर्मी के कारण हर कोई गंगा में डुबकी लगाना चाहता है. लेकिन गंगा में डुबकी लगाते समय सावधानी न बरतने पर जान भी जा सकती है. ऐसा पहली बार नहीं है कि गंगा में नहाते समय किसी यात्री का पैर फिसला और वह डूबने से बचा हो. इसके बावजूद भी श्रद्धालु लापरवाही बरतते जा रहे हैं.

गंगा में बहने लगा था गुजरात का श्रद्धालु: बिना किसी सावधानी के गंगा में स्नान करने का ताजा मामला हरिद्वार के परमार्थ घाट के पास का है. यहां गुजरात निवासी एक परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था. स्नान करते समय परिवार के एक सदस्य का पैर फिसला. देखते ही देखते वो शख्स गंगा में डूबने लगा. आनन-फानन में जल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जल पुलिस की मुस्तैदी के कारण इस शख्स की जान बच पाई.

जल पुलिस के सिपाही विक्रांत ने बचाई जान: सोमवार को गुजरात के पोरबंदर इलाके से आए एक परिवार का सदस्य गंगा के तेज बहाव के साथ बहने लगा. शोर-शराबा होने पर वहां तैनात जल पुलिसकर्मी विक्रांत ने तत्काल श्रद्धालु को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी. विक्रांत ने कड़ी मशक्कत के बाद श्रद्धालु को गंग नहर से सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद जान बचाने पर श्रद्धालु और उसके परिवार ने जल पुलिसकर्मी की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें: स्नान करते समय गंगा में बहा युवक, जल पुलिस के रेस्क्यू का VIDEO देखिए

चौकी प्रभारी ने क्या कहा: हरिद्वार के खड़खड़ी चौकी प्रभारी खमेंद्र गंगवार ने बताया कि जल पुलिस द्वारा गुजरात से आए लक्ष्मण उम्र 52 साल को गंगा में डूबने से बचाया गया है. चौकी प्रभारी ने रेस्क्यू करने वाले जल पुलिस के सिपाही विक्रांत की तारीफ की.

हरिद्वार में गंगा में बहा गुजरात का श्रद्धालु

हरिद्वार: इन दिनों गर्मी के कारण हर कोई गंगा में डुबकी लगाना चाहता है. लेकिन गंगा में डुबकी लगाते समय सावधानी न बरतने पर जान भी जा सकती है. ऐसा पहली बार नहीं है कि गंगा में नहाते समय किसी यात्री का पैर फिसला और वह डूबने से बचा हो. इसके बावजूद भी श्रद्धालु लापरवाही बरतते जा रहे हैं.

गंगा में बहने लगा था गुजरात का श्रद्धालु: बिना किसी सावधानी के गंगा में स्नान करने का ताजा मामला हरिद्वार के परमार्थ घाट के पास का है. यहां गुजरात निवासी एक परिवार गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आया था. स्नान करते समय परिवार के एक सदस्य का पैर फिसला. देखते ही देखते वो शख्स गंगा में डूबने लगा. आनन-फानन में जल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जल पुलिस की मुस्तैदी के कारण इस शख्स की जान बच पाई.

जल पुलिस के सिपाही विक्रांत ने बचाई जान: सोमवार को गुजरात के पोरबंदर इलाके से आए एक परिवार का सदस्य गंगा के तेज बहाव के साथ बहने लगा. शोर-शराबा होने पर वहां तैनात जल पुलिसकर्मी विक्रांत ने तत्काल श्रद्धालु को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी. विक्रांत ने कड़ी मशक्कत के बाद श्रद्धालु को गंग नहर से सकुशल बाहर निकाला. जिसके बाद जान बचाने पर श्रद्धालु और उसके परिवार ने जल पुलिसकर्मी की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें: स्नान करते समय गंगा में बहा युवक, जल पुलिस के रेस्क्यू का VIDEO देखिए

चौकी प्रभारी ने क्या कहा: हरिद्वार के खड़खड़ी चौकी प्रभारी खमेंद्र गंगवार ने बताया कि जल पुलिस द्वारा गुजरात से आए लक्ष्मण उम्र 52 साल को गंगा में डूबने से बचाया गया है. चौकी प्रभारी ने रेस्क्यू करने वाले जल पुलिस के सिपाही विक्रांत की तारीफ की.

Last Updated : Apr 25, 2023, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.