हरिद्वार: 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर शहर में जोरों शोरों से तैयारियां चल रही है. वहीं, शहर से सटे राजाजी नेशनल पार्क के कारण मेले के दौरान वन्य जीव का खतरा देखते हुए वॉच टावर भी लगाए गए हैं. जिसका निरीक्षण आज कुंभ आईजी संजय गुंज्याल ने किया.
पढ़ें: देहरादून: होटल-रेस्टोरेंट में नहीं होगी न्यू ईयर पार्टी, प्रशासन के फैसले से हताश कारोबारी
अगर किसी भी तरह वन्यजीव कुंभ क्षेत्र में जाने का प्रयास करता है. तो पहले से ही उसके लिए वन विभाग और कुंभ पुलिस तैयार रहेगी. इस वॉच टावर का लाभ कुंभ में तो मिलेगा ही साथ ही उसके बाद भी यह वन विभाग के उपयोग में भी आता रहेगा.