हरिद्वार: शहर में जगह-जगह लगे एटीएम मशीन पर अब टप्पेबाजों की नजर टिक गई हैं. आए दिन एटीएम मशीन पर लोगों के साथ धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं. ज्वालापुर क्षेत्र में एक महिला का टप्पेबाज ने एटीएम कार्ड बदल दिया. जिसके बाद उसके खाते से 25 हजार रुपये से अधिक की रकम उड़ा ली. पीड़ित महिला ने इस संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान कर रही है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भावना निवासी ग्राम इक्कड कला पथरी ने शिकायत देकर बताया कि रविवार की शाम को वह जटवाड़ा पुल के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में पैसे निकालने के लिए आई थी. इंटरनेट की समस्या होने के कारण पैसे नहीं निकल पा रहे थे. इसी बीच पीछे खड़े एक व्यक्ति ने एटीएम कार्ड साफ करके लगाने की बात कही. जिसके बाद कुछ रकम निकाली. आरोप है कि उस शख्स ने कार्ड हाथ से लेकर साफ करने लगा. तभी महिला ने उससे कार्ड वापस ले लिया, लेकिन इसी बीच टप्पेबाज ने कार्ड बदल लिया. एटीएम से दोबारा पैसे ना निकलने के कारण महिला वहां से बाहर निकल गई. अभी वह कुछ दूर ही पहुंची थी तभी फोन पर खाते से 25,500 रुपये निकलने का मैसेज आया. जिसे देख उसके होश उड़ गए.
नाबालिग के अपहरण का आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार:ज्वालापुर क्षेत्र से नाबालिग लड़की का बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया है. कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते पांच मार्च को क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर आरोपी युवक अपहरण कर ले गया है. पुलिस ने एसआई संदीपा भंडारी को जांच सौंपते हुए आरोपी की तलाश शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी के बारे में सुराग हाथ लगे. किशोरी के जबलपुर मध्य प्रदेश में होने की जानकारी निकलकर सामने आई. एक पुलिस टीम जबलपुर भेजी गई. जहां से आरोपी को पकड़ लिया गया.
पढे़ं- Tehri DM Saurabh Gaharwar खुद सड़कों पर उतरे, पालिकाध्यक्ष समेत कई लोगों का किया चालान
हरिद्वार में विवाहिता के आत्महत्या मामले में आखिरकार कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर विवाहिता को घर से बाहर निकाल दिया गया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें रविवार को डॉली (28 वर्ष) पत्नी विनीत सैनी निवासी नई बस्ती खड़खड़ी ने वीआईपी घाट के पास केबिल पुल से गंगा में छलांग लगा दी. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रोडीबेलवाला चौकी के पीछे आस्था पथ घाट से बाहर से महिला को बाहर निकाल लिया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
डॉली के पिता कर्ण सिंह निवासी गोदावरी विहार हरिपुर कलां थाना रायवाला ने आरोप लगाया है कि ससुरालियों के उत्पीड़न से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. शहर कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि पति विनीत सैनी, सास पार्वती, ननंद रिंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.