ETV Bharat / state

हरिद्वार पंचायत चुनाव 2022: सभी सीटों पर नतीजे घोषित, पहली बार बोर्ड बनाएगी बीजेपी, तोड़े पुराने मिथक - bjp will make board in haridwar panchayat

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग के पोर्टल के अनुसार सभी सीटों पर परिणाम आ चुके हैं. भाजपा ने इस बार चुनाव में शानदार जीत हासिल की है. इससे पहले उत्तराखंड बनने के बाद से अबतक हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में भाजपा आठ से ज्यादा सदस्य कभी नहीं जीती थी.

vote counting in haridwar
हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 5:53 PM IST

हरिद्वार: 26 सितंबर को हुए हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 28 सितंबर से शुरू हुई थी. अब तीन दिन बाद देर शाम तक ग्राम पंचायत, बीडीसी और जिला पंचायत की सभी सीटों के परिणाम घोषित हो सके हैं. शाम के समय जिला पंचायत कार्यालय हरिद्वार से चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिए गए. इस दौरान कार्यालय में कड़ी सुरक्षा रही. इससे पहले काफी समय तक असमंजस की स्थिति बनी रही थी.

परिणाम घोषित: वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार, हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के 318 पदों में से 316 सीटों के परिणाम घोषित हुए हैं जबकि 2 निर्विरोध निर्वाचित हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कुल 218 पदों में से 215 सीटों का परिणाम घोषित हुए हैं जबकि 3 निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं, जिला पंचायत सदस्य के 44 वार्डों में से भी सभी के रिजल्ट आ गए हैं.
पढ़ें- हरिद्वार पंचायत चुनाव: परिणाम घोषित नहीं होने पर मतगणना स्थल पर धरना, पुलिस ने भांजी लाठियां

भाजपा का दबदबा: भाजपा ने विधानसभा चुनाव का बदला पूरा करते हुए जिला पंचायत सदस्यों में सबसे अधिक 14 सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य गठन के बाद पहली बार भाजपा का ये बेहतरीन प्रदर्शन है. वहीं, बसपा 6 और कांग्रेस 5 सीटों पर सिमट गई है. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकजन पार्टी ने एक-एक सीट जीतकर खाता खोला है जबकि 17 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. वहीं, चुनाव के नतीजे आते ही जीतने के बाद एक बसपा और पांच निर्दलीय सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

  1. भाजपा की सदस्यता लेने वाले नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य- हबीबपुर कुढ़ी - ऋतुरानी
  2. नारसन- अरविंद राठी
  3. भगवानपुर चंदनपुर- कमलेश
  4. बुड़ाहेडी- सरिता
  5. मेहवड खुर्द- सपना
  6. पदार्था उर्फ धनपुरा- दर्शाना

आजतक बोर्ड नहीं बना पाई थी भाजपा: गौर हो कि, जिला पंचायत के पिछले बोर्ड में भाजपा की मात्र तीन सीटें ही थीं, जबकि बसपा की 16, कांग्रेस 13 और निर्दलीय 15 थे. हालांकि, इस बार इतिहास रचते हुए भाजपा पहली बार हरिद्वार में बोर्ड बनाती दिख रही है. दरअसल, उत्तराखंड बनने के बाद से अबतक हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में भाजपा आठ से ज्यादा सदस्य कभी नहीं जीती है. साल 2000 में भाजपा के दो, 2005 में तीन और 2010 में आठ सदस्य व 2015 में तीन सदस्य जीते थे. 2019 उपचुनाव में भाजपा ने चार सदस्यों के बूते बसपा, निर्दलीय आदि की मदद से जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा किया था. उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को 25, जबकि निर्दलीय को 20 वोट मिले थे.

निशंक ने हरिद्वार में बोर्ड बनाने का किया दावा.

निशंक का बड़ा दावा: वहीं, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि राज्य गठन के बाद पहली बार बीजेपी हरिद्वार में बोर्ड बनाने जा रही है. जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की सफलता पर बोलते हुए हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जिले की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सिर आंखों पर बैठाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिला पंचायत से लेकर निचले स्तर तक आमजन से जुड़कर जनता की समस्याओं का निराकरण आसानी से करेंगे. उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यप्रणाली, जिले के विधायकों और संगठन को दिया है.

बता दें कि, 26 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों की 4305 सीटों पर 8791 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए 85.20 फीसदी मतदान हुआ था. 28 सितंबर को वोटों की गिनती शुरू हुई थी.

हरिद्वार: 26 सितंबर को हुए हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 28 सितंबर से शुरू हुई थी. अब तीन दिन बाद देर शाम तक ग्राम पंचायत, बीडीसी और जिला पंचायत की सभी सीटों के परिणाम घोषित हो सके हैं. शाम के समय जिला पंचायत कार्यालय हरिद्वार से चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिए गए. इस दौरान कार्यालय में कड़ी सुरक्षा रही. इससे पहले काफी समय तक असमंजस की स्थिति बनी रही थी.

परिणाम घोषित: वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार, हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के 318 पदों में से 316 सीटों के परिणाम घोषित हुए हैं जबकि 2 निर्विरोध निर्वाचित हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कुल 218 पदों में से 215 सीटों का परिणाम घोषित हुए हैं जबकि 3 निर्विरोध चुने गए हैं. वहीं, जिला पंचायत सदस्य के 44 वार्डों में से भी सभी के रिजल्ट आ गए हैं.
पढ़ें- हरिद्वार पंचायत चुनाव: परिणाम घोषित नहीं होने पर मतगणना स्थल पर धरना, पुलिस ने भांजी लाठियां

भाजपा का दबदबा: भाजपा ने विधानसभा चुनाव का बदला पूरा करते हुए जिला पंचायत सदस्यों में सबसे अधिक 14 सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य गठन के बाद पहली बार भाजपा का ये बेहतरीन प्रदर्शन है. वहीं, बसपा 6 और कांग्रेस 5 सीटों पर सिमट गई है. पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय लोकजन पार्टी ने एक-एक सीट जीतकर खाता खोला है जबकि 17 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. वहीं, चुनाव के नतीजे आते ही जीतने के बाद एक बसपा और पांच निर्दलीय सदस्यों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.

  1. भाजपा की सदस्यता लेने वाले नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य- हबीबपुर कुढ़ी - ऋतुरानी
  2. नारसन- अरविंद राठी
  3. भगवानपुर चंदनपुर- कमलेश
  4. बुड़ाहेडी- सरिता
  5. मेहवड खुर्द- सपना
  6. पदार्था उर्फ धनपुरा- दर्शाना

आजतक बोर्ड नहीं बना पाई थी भाजपा: गौर हो कि, जिला पंचायत के पिछले बोर्ड में भाजपा की मात्र तीन सीटें ही थीं, जबकि बसपा की 16, कांग्रेस 13 और निर्दलीय 15 थे. हालांकि, इस बार इतिहास रचते हुए भाजपा पहली बार हरिद्वार में बोर्ड बनाती दिख रही है. दरअसल, उत्तराखंड बनने के बाद से अबतक हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में भाजपा आठ से ज्यादा सदस्य कभी नहीं जीती है. साल 2000 में भाजपा के दो, 2005 में तीन और 2010 में आठ सदस्य व 2015 में तीन सदस्य जीते थे. 2019 उपचुनाव में भाजपा ने चार सदस्यों के बूते बसपा, निर्दलीय आदि की मदद से जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा किया था. उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को 25, जबकि निर्दलीय को 20 वोट मिले थे.

निशंक ने हरिद्वार में बोर्ड बनाने का किया दावा.

निशंक का बड़ा दावा: वहीं, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि राज्य गठन के बाद पहली बार बीजेपी हरिद्वार में बोर्ड बनाने जा रही है. जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की सफलता पर बोलते हुए हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि जिले की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सिर आंखों पर बैठाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिला पंचायत से लेकर निचले स्तर तक आमजन से जुड़कर जनता की समस्याओं का निराकरण आसानी से करेंगे. उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यप्रणाली, जिले के विधायकों और संगठन को दिया है.

बता दें कि, 26 सितंबर को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों की 4305 सीटों पर 8791 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए 85.20 फीसदी मतदान हुआ था. 28 सितंबर को वोटों की गिनती शुरू हुई थी.

Last Updated : Oct 1, 2022, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.