हरिद्वार: सीआईयू रुड़की और भगवानपुर पुलिस की संयुक्त जांच टीम ने विवेक हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि भगवानपुर क्षेत्र के गांव बालेकी यूसुफपुर निवासी विवेक (22 वर्ष) की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि प्रेम में असफल होने पर उसने खुदकुशी की थी. विवेक की प्रेमिका ने इसका सनसनीखेज खुलासा किया है. एसएसपी अजय सिंह ने वारदात का खुलासा करने पर पुलिस टीम को 10 हजार नकद इनाम देने की घोषणा की है.
रोशनाबाद जिला पुलिस कार्यालय सभागार में एसएसपी अजय सिंह ने मामले का खुलासा किया. एसएसपी ने बताया कि 10 जनवरी को गांव बालेकी यूसुफपुर में गन्ने की खेत में विवेक पुत्र अरविंद का खून से लथपथ शव मिला था. युवक के सिर में गोली मारी गई थी. घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर एक देसी तमंचा भी बरामद हुआ था. मृतक के चाचा सुशील की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: Criminal Arrested In Laksar: लक्सर में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार
सीआईयू रुड़की और भगवानपुर पुलिस की जांच में सामने आया कि विवेक की तीन युवतियों से मोबाइल पर अक्सर लंबी बातचीत होती थी. मोबाइल की कॉल डिटेल रिपोर्ट सामने आने पर युवतियों से पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि तीन में से एक युवती से विवेक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. विवेक उस युवती से शादी भी करना चाहता था, लेकिन प्रेमिका अपने परिजन की बिना रजामंदी के शादी करने को तैयार नहीं थी. वहीं, विवेक ने प्रेमिका को कोर्ट मैरिज करने को कहा, लेकिन प्रेमिका कोर्ट मैरिज से इनकार कर दिया. जिससे नाराज होकर विवेक ने आत्महत्या करने की बात कही थी.
प्रेम में असफल रहने पर विवेक ने गन्ने के खेत में जाकर आत्महत्या कर ली. एसएसपी ने कहा कुछ समय पहले उसकी भाई की मौत हो गई थी, जिसके बाद से विवेक की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. युवक के पिता ने बदनामी के डर से पुत्र के हाथ में मिला देसी तमंचा दूर फेंक दिया था. पुलिस ने मौके से देसी तमंचे को बरामद कर लिया है, जिसे परीक्षण के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा. विवेक खुदकुशी कांड में तीनों युवतियो ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए हैं.