रुड़की: मोहनपुरा में अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासंघ ने कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र रावत ने कहा कि प्रजापति सामाज का सहयोग हमेशा से कांग्रेस को मिलता आया है और कांग्रेस भी समाज के उत्थान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चली है.
पढ़ें- बागियों पर हरदा का बड़ा तंज, कहा- भाजपा में उत्पात मचा रहे उज्याड़ू बल्द
इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वीरेंद्र रावत ने कहा कि आज मंहगाई आसमान छू रही है. डीजल, पेट्रोल और गैस सिलेंडरों के बढ़ते दामों से जनता त्रस्त हैं. कोरोना काल में सरकार ने जो वादे किए थे, वो सब झूठे साबित हो रहे है. कोरोना काल के दौरान जिन बैंक की किश्तों पर ब्याज की छूट दी गई थी अब बैंकों द्वारा उसी पर चक्रवर्ती ब्याज वसूला जा रहा है.
किसानों मुद्दे पर बोलते हुए वीरेंद्र रावत ने कहा कि सरकार अडानी और अबानी के हाथों बिक चुकी है. उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए किसानों पर जबरन कृषि कानूनों को थोपा जा रहा है.
वीरेंद्र रावत पंजाब निकाय चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि अब जनता भाजपा के झूठे मुखौटे को पहचान चुकी है. जनता कांग्रेस की ओर आस भरी निगाहों से देख रही है. अब देश का माहौल बदल रहा है. कांग्रेस लगातार मजबूती के साथ तमाम मोर्चो पर डटी है. भाजपा सरकार ने मध्यम वर्ग, किसान और मजदूरों को मारने का काम किया है, भाजपा मात्र छलावा करती है जिसे जनता अब जान चुकी है.