हरिद्वार: वन विभाग हाथियों के आतंक को रोकने के लिए हर संभव तरीके इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन विभाग की सभी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. हरिद्वार के कनखल स्थित मातृ सदन आश्रम के बाहर 3 हाथियों के जंगल से सड़क पर आने का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें ये हाथी सड़क पर घूमते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.
वन विभाग नगर में हाथियों के आतंक को रोकने के चाहे लाख दावे कर ले, लेकिन वर्तमान में ये वायरल वीडियो विभाग के दावों की पोल खोल रहा है. लोगों ने बताया कि पिछले दिनों कनखल से सटे जगदीशपुर गांव में हाथियों ने दो व्यक्तियों को अपना निशाना बना लिया था. वहीं, लोगों का कहना है कि वन विभाग हाथियों को रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन विभाग के दावे हर बार नाकाम साबित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पुलिस ने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक
कभी वन विभाग हाथियों को रोकने के लिए सोलर वायर लगवाता है, तो कभी वन कर्मियों की तैनाती रात भर की जाती है. बावजूद इसके वन विभाग के सभी प्रयासों को सड़क पर घूमते हाथी धता बता रहे हैं. ऐसे में अब सवाल ये है कि हाथियों की रोकथाम के लिए वन विभाग का अगला कदम क्या होगा.