हरिद्वार: मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में सेवा ही संगठन कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसके तहत भाजपा नेता और कार्यकर्ता जरूरतमंदों को राशन और दवाइयों की किट बांट रहे हैं. हरिद्वार में आयोजित हुए सेवा ही संगठन कार्यक्रम में कोरोना कर्फ्यू और गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ती नजर आईं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में राहत सामग्री बांटने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया.
पढ़ें- Allopathy Vs Ayurveda: फिर बरसे रामदेव, कहा- हिम्मत हो तो आमिर के खिलाफ खोलें मोर्चा
कोरोना के चलते इस समय सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक है, मगर सेवा ही संगठन कार्यक्रम में कोरोना कर्फ्यू और गाइडलाइंस की धज्जियां हरिद्वार में उड़ती दिखाई दी. जब इस मामले पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से पूछा गया तो उनका कहना है कि कार्यक्रम में कोविड-19 का पूरा पालन किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग भी बरती गई है.