रुड़की: रामपुर चुंगी पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने हाथरस की घटना को लेकर प्रदर्शन करते हुए करीब एक किलोमीटर पैदल मार्च निकाला. प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चारों आरोपियों को जल्द सजा देने की मांग की. प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई. पैदल मार्च के दौान उन्होंने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही किसी के चेहरे पर मास्क दिखाई दिए. जिस पर अब पुलिस सख्त कार्रवाई की बात कह रही है.
बता दें हाथरस की घटना को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग करते हुए दोषियों को जल्द सजा देने की मांग की. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा अब पीड़ित परिवार पर ही दबाव बनाया जा रहा है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा अगर पीड़िता को जल्द न्याय नहीं मिला तो वे सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.
पढ़ें- जल्द विधानसभा में फहराया जाएगा 101 फीट ऊंचा तिरंगा, तैयारियां पूरी
वहीं, प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही अन्य नियमों का पालन नहीं किया गया. जिस पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि हाथरस घटना को लेकर भीम आर्मी के द्वारा प्रदर्शन और पैदल मार्च निकाला. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे. प्रदर्शन में जिन्होंने मास्क नहीं लगाए हैं उनके चालान किए जाएंगे. साथ ही अन्य नियमों के उलंघन पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.