लक्सर : क्षेत्र के खानपुर ब्लॉक के रहीमपुर गांव में ग्रामीण पानी निकासी न होने से गंदे पानी में चलने को मजूबर है. इन दिनों ग्रामीणों को कोराना का कहर सता रहा है, तो वहीं अब डेंगू का डर भी सताने लगा है.स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण आने वाले दिनों में डेंगू जैसी बीमारी के पनपने की आशंका से ग्रामीण दहशत में हैं.
बता दें कि लक्सर तहसील क्षेत्र के खानपुर ब्लॉक के रहीमपुर गांव में निकासी पानी न निकलने से ग्रामीण गंदे पानी में चलने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि एक साल से गांव की सड़कों पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी भरा रहता है ऐसे में इन्हीं रास्तों से ग्रामीणों को मजबूरन गुजरना पड़ा है. क्योंकि सड़क किनारे बनी नालियां टूट चुकी हैं. पहले घरों से निकलने वाला गंदा पानी इन्हीं नालियों के जरिये तलाब में जाता था. लेकिन नालियों के क्षतिग्रस्त होने से अब गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है.
ग्रामीणों ने बताया कि मामले में स्थानीय प्रशासन से लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है, साथ ही ग्राम प्रधान से लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला.
ये भी पढ़ें : बीजेपी नेता ने चादर पेश कर कैबिनेट मंत्री के स्वास्थ्य के लिए मांगी दुआ
ग्राम प्रधान जसवीर सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को मामले की जानकारी दे दी गयी है. लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि आगे वह जिलाधिकारी व प्रदेश के मुखिया को पत्र भेजकर गांव में सड़क बनाने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें: पाइप लाइन बिछाने के नाम पर धांधली, प्रधान की भूमिका की जांच
मामले में खानपुर के खंड विकास अधिकारी आईएस भंडारी ने बताया कि पानी निकासी के लिए गांव का निरीक्षण किया गया है. सड़क के कार्य के लिए बजट बनाकर भेज दिया गया है, स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.