लक्सर: शहर में खनन पट्टे की आड़ में तटबंध के पास अवैध खनन करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों के विरोध करने पर खनन माफिया ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर उप जिलाधिकारी से मुलाकात की. साथ ही अवैध तरीके से हो रहे खनन को बंद कराए जाने की मांग की.
ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायत कर बताया कि रामपुर रायघाटी में खनन करने वालों ने एक खनन पट्टा लिया हुआ है. लेकिन कुछ खनन माफिया गंगा पर बने तटबंध के समीप भी अवैध तरीके से खनन कर रहे हैं. उनका कहना है कि खनन पट्टे की आड़ लेकर तटबंध के 100 मीटर के आसपास अवैध खनन किया जा रहा है. जिससे तटबंध को खतरा पैदा हो गया है.
पढे़ं- शासकीय आवास पर कब्जा जमाए उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई, दल-बल के साथ मौके पर पहुंची आर्मी
ग्रामीणों ने बताया कि तटबंध को नुकसान पहुंचने पर ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जिसको लेकर जब उन लोगों ने खनन माफिया का विरोध किया तो माफिया द्वारा उनके साथ गाली-गलौज की गई. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. मामले में ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से तटबंध के समीप अवैध खनन पर रोक लगाने और माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
लक्सर उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने खनन की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत की जांच कराई जाएगी. अगर अवैध खनन पाया जाएगा, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.