रुड़की: सड़क निर्माण में सीवर लाइन के चेंबरों को ऊंचा उठाये जाने का क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया है. लोगों का आरोप है कि अगर चेंबर ऊंचे किए गए, तो सड़क भी ऊंची बनेगी. ऐसा होने पर बरसात का पानी लोगों के घरों और मुख्य मार्ग से जुड़ी गलियों में घुसेगा.
मामले की जानकारी पाकर मेयर गौरव गोयल ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने मेयर को बताया कि सड़क निर्माण से पहले सीवर लाइन के चेंबरों को एक से डेढ़ फिट तक ऊंचा उठा दिया है.
पढ़ें- अपराधियों पर वन महकमा सख्त, 26 करोड़ 77 हजार रुपये वसूला जुर्माना
ग्रामीणों का कहना है कि अगर सीवर लाइन के चेंबर ऊंचे उठाए गए तो सड़क भी ऊंची बनाई जाएगी. इसके कारण बरसात के समय में पानी उनके घरों में घुसेगा. इसके साथ ही मुख्य मार्ग से जुड़ी गलियों में भी जलभराव की समस्या पैदा होगी. लोगों ने सड़क निर्माण को जलभराव की समस्या को देखते हुए बनाए जाने की मांग की.