लक्सर: अपने विवादित बयानों और कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा है. भारवाला गांव में लोगों ने विधायक चैंपियन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी शव यात्रा निकाली.
प्रदर्शनकारी भीम सिंह गुर्जर ने कहा कि विधायक चैंपियन का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने गुज्जर समाज के लिए अभद्र और अशिष्ट शब्दों का इस्तेमाल किया गया था. इस बात से गुस्साएं गुर्जर समाज के लोगों ने विधायक चैंपियन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्होंने धमकी दी कि वे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराएंगे.
पढ़ें- राज्य स्थापना दिवस: जब माननीय ही कर गए 'पलायन', उत्तराखंड में कैसे आबाद होंगे पहाड़?
इसी के विरोध में उन्होंने रविवार को गांव में विधायक चैंपियन की शव यात्रा निकाली है. भीम सिंह गुर्जर ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता उन्हें इसका जवाब देगी. विधायक एक सम्मानित व्यक्ति होता है. उनके लिए अभद्रता और तुच्छ मानसिकता ठीक नहीं है.