ETV Bharat / state

रुड़की में नगर आयुक्त और ग्रामीण आपस में भिड़े, नाले की सफाई कराने पहुंची थी टीम

रुड़की के रहीमपुर गांव में नाले की सफाई कार्य का ग्रामीणों ने विरोध किया है. इसी बीच ग्रामीणों की नगर आयुक्त के साथ बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई थी कि कुछ ग्रामीण जेसीबी मशीन के आगे आ गए. हालांकि उन्हें पुलिस ने वहां हटाया और समझाने की कोशिश की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 19, 2023, 1:02 PM IST

Updated : May 19, 2023, 1:31 PM IST

नगर आयुक्त और ग्रामीण आपस में भिड़े

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव में नाले की सफाई करने पहुंची नगर निगम की टीम को ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा. दरअसल इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और सफाई कार्य को रोक दिया. जिसके बाद नगर आयुक्त के साथ ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हो गई. नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि टीम को पुलिस बल बुलाना पड़ा. बहरहाल स्थानीय विधायक ने नगर आयुक्त से बातचीत कर मामले का अस्थाई निस्तारण करवा दिया है.

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण: नगर निगम क्षेत्र की कई कॉलोनियों में जलभराव की समस्या बनी हुई है. इसी समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम टीम बीते दिन आजाद नगर चौराहे से रहीमपुर गांव के रोड पर नाले की सफाई का काम कर रही थी. तभी रहीमपुर गांव के पास ग्रामीणों ने कार्य का विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि नाले की सफाई होने के बाद निगम क्षेत्र का पानी उनके गांव के पास बने तालाब में छोड़ेगा. तालाब में ज्यादा पानी आने से वहां जलभराव की समस्या पैदा होती है, जिससे लोगों में बीमारी होने का खतरा पैदा होता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के नाले का पानी पहले से ही उनके खेतों में जाता है, जिससे उनके खेतों में फसलें तक पैदा नहीं होती हैं.

जेसीबी के आगे आ गए थे ग्रामीण: इस दौरान ग्रामीणों ने जब टीम द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य को रुकवाने का प्रयास किया, तो नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने इस बात पर एतराज जताया. जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. इसी दौरान कुछ ग्रामीण जेसीबी के आगे आ गए, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें हटाया गया. विधायक और नगर आयुक्त से बातचीत होने के बाद सहमति बनी कि नाले की सफाई रेलवे लाइन से 40 मीटर पहले तक की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने ग्रुप सी के पदों की नियुक्ति पर उठाए सवाल, धामी सरकार पर लगाए ये आरोप

नगर आयुक्त और ग्रामीण आपस में भिड़े

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर गांव में नाले की सफाई करने पहुंची नगर निगम की टीम को ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा. दरअसल इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और सफाई कार्य को रोक दिया. जिसके बाद नगर आयुक्त के साथ ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हो गई. नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि टीम को पुलिस बल बुलाना पड़ा. बहरहाल स्थानीय विधायक ने नगर आयुक्त से बातचीत कर मामले का अस्थाई निस्तारण करवा दिया है.

जलभराव की समस्या से परेशान ग्रामीण: नगर निगम क्षेत्र की कई कॉलोनियों में जलभराव की समस्या बनी हुई है. इसी समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम टीम बीते दिन आजाद नगर चौराहे से रहीमपुर गांव के रोड पर नाले की सफाई का काम कर रही थी. तभी रहीमपुर गांव के पास ग्रामीणों ने कार्य का विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि नाले की सफाई होने के बाद निगम क्षेत्र का पानी उनके गांव के पास बने तालाब में छोड़ेगा. तालाब में ज्यादा पानी आने से वहां जलभराव की समस्या पैदा होती है, जिससे लोगों में बीमारी होने का खतरा पैदा होता है. उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के नाले का पानी पहले से ही उनके खेतों में जाता है, जिससे उनके खेतों में फसलें तक पैदा नहीं होती हैं.

जेसीबी के आगे आ गए थे ग्रामीण: इस दौरान ग्रामीणों ने जब टीम द्वारा किए जा रहे सफाई कार्य को रुकवाने का प्रयास किया, तो नगर आयुक्त विजय नाथ शुक्ला ने इस बात पर एतराज जताया. जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. इसी दौरान कुछ ग्रामीण जेसीबी के आगे आ गए, लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें हटाया गया. विधायक और नगर आयुक्त से बातचीत होने के बाद सहमति बनी कि नाले की सफाई रेलवे लाइन से 40 मीटर पहले तक की जाएगी.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने ग्रुप सी के पदों की नियुक्ति पर उठाए सवाल, धामी सरकार पर लगाए ये आरोप

Last Updated : May 19, 2023, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.