ETV Bharat / state

अचानक विशालकाय अजगर को देखकर ग्रामीणों के उड़े होश, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

लक्सर क्षेत्र में खेत के पास एक विशालकाय अजगर के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

laksar latest news
laksar news
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 3:55 PM IST

लक्सरः लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बसेड़ा खादर में खेत में एक विशालकाय अजगर दिखाई देने से गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ कर सुरक्षित पथरी के जंगल में छोड़ दिया है.

अजगर को देखकर ग्रामीणों के उड़े होश.

बता दें कि, लक्सर पूरा खादर क्षेत्र होने के कारण यहां पर नगर व आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में बड़े और छोटे मगरमच्छ, अजगर, सांप आदि लगातार दिखाई देते रहते हैं. जिनसे लोगों में भय का वातावरण बना रहता है और वे जरूरी काम होने पर भी गांव से खेतों में जाने से डरते हैं.

वहीं, गुरुवार को लक्सर के गांव बसेड़ा खादर में खेत के पास एक बड़ा अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. अजगर गांव से श्मशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते में आराम से लेटा हुआ था. जरूरी काम से खेत पर गए किसी ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी तो उसने अन्य ग्रामीणों को बताया. जिसके बाद किसी ग्रामीण ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी.

सूचना पाकर लक्सर वन विभाग प्रभारी गौरव अग्रवाल अपनी टीम जिसमें वन दरोगा जातिराम व अन्य कर्मी गुर्जन सिंह, सत्येंद्र कुमार, पंकज तथा भोपाल के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. जिसे रेस्क्यू पर सुरक्षित ले जाकर पथरी के जंगल में छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ेंः आप नेता मनीष सिसोदिया आज पहुंचेंगे हरिद्वार, संतों से करेंगे मुलाकात

वहीं, वन विभाग प्रभारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि, अजगर काफी बड़ा लगभग 5 मीटर से अधिक लंबा था. उसने कुछ समय पूर्व किसी छोटे-मोटे जानवर को खाया था, जिसे पचाने के लिए वह बाहर खुले में निकला होगा. उन्होंने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है.

लक्सरः लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव बसेड़ा खादर में खेत में एक विशालकाय अजगर दिखाई देने से गांव में दहशत फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ कर सुरक्षित पथरी के जंगल में छोड़ दिया है.

अजगर को देखकर ग्रामीणों के उड़े होश.

बता दें कि, लक्सर पूरा खादर क्षेत्र होने के कारण यहां पर नगर व आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में बड़े और छोटे मगरमच्छ, अजगर, सांप आदि लगातार दिखाई देते रहते हैं. जिनसे लोगों में भय का वातावरण बना रहता है और वे जरूरी काम होने पर भी गांव से खेतों में जाने से डरते हैं.

वहीं, गुरुवार को लक्सर के गांव बसेड़ा खादर में खेत के पास एक बड़ा अजगर दिखाई देने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई. अजगर गांव से श्मशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते में आराम से लेटा हुआ था. जरूरी काम से खेत पर गए किसी ग्रामीण की नजर उस पर पड़ी तो उसने अन्य ग्रामीणों को बताया. जिसके बाद किसी ग्रामीण ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी.

सूचना पाकर लक्सर वन विभाग प्रभारी गौरव अग्रवाल अपनी टीम जिसमें वन दरोगा जातिराम व अन्य कर्मी गुर्जन सिंह, सत्येंद्र कुमार, पंकज तथा भोपाल के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. जिसे रेस्क्यू पर सुरक्षित ले जाकर पथरी के जंगल में छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ेंः आप नेता मनीष सिसोदिया आज पहुंचेंगे हरिद्वार, संतों से करेंगे मुलाकात

वहीं, वन विभाग प्रभारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि, अजगर काफी बड़ा लगभग 5 मीटर से अधिक लंबा था. उसने कुछ समय पूर्व किसी छोटे-मोटे जानवर को खाया था, जिसे पचाने के लिए वह बाहर खुले में निकला होगा. उन्होंने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है.

Last Updated : Dec 18, 2020, 3:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.