लक्सर: बसेडीखादर रोड श्मशान घाट में स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस का सीएमओ डॉक्टर शंभू कुमार झा और सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनिल वर्मा निरीक्षण करने पहुंचे. उन्हें ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम हाउस को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए.
लक्सर तहसील के ग्रामीणों के लिए लक्सर में पोस्टमॉर्टम हाउस की जरूरत को देखते हुए ही यहां कुछ वर्ष पूर्व बसेडीखादर रोड स्थित श्मशान घाट में पोस्टमॉर्टम हाउस बनाया गया था. इसे शीघ्र शुरू कराने की मंशा से ही निरीक्षण के लिए हरिद्वार से मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर झा लक्सर आए थे. सीएचसी अधीक्षक डॉ अनिल वर्मा के साथ पोस्टमॉर्टम हाउस का निरीक्षण करने के दौरान ही भारी संख्या में ग्रामीण श्मशान घाट पर एकत्र होकर इसका विरोध करने लगे.
लोगों का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम हाउस से पहले घर ले जाना पड़ेगा, फिर रस्म पूरी करके शव को अंतिम संस्कार के लिए दोबारा श्मशान घाट लाना पडे़गा. यह वे नहीं करना चाहते हैं. इसलिए पोस्टमॉर्टम हाउस को कहीं और बनवाया जाए.
डॉक्टर अनिल वर्मा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग पोस्टमॉर्टम हाउस को शीघ्र शुरू करना चाहता था. ताकि लोगों को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की या हरिद्वार न जाना पड़े. लेकिन जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अब दूसरी जगह भूमि तलाशनी पड़ेगी.
पढ़ें: हरिद्वार: पौराणिक छड़ी यात्रा को आज हरी झंडी दिखाएंगे मुख्यमंत्री
स्वास्थ्य विभाग ने जनता के अनुरोध पर फिलहाल वहां पोस्टमॉर्टम हाउस के कार्य पर रोक लगाते हुए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अमरीश गर्ग से कहीं दूसरी जगह जमीन की व्यवस्था करवाने को कहा है.
पढ़ें: टिहरी डैम से अपने गांवों को नहीं मिला फायदा, 9 राज्यों के लिए बना वरदान
सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष ने पोस्टमॉर्टम हाउस के लिए दूसरी जगह भूमि देने का भरोसा दिया है.