रुड़की: मंगलौर के मन्नाखेड़ी गांव के लोग इन दिनों दहशत के साए में जी रहे हैं. दरअसल, हाईटेंशन बिजली की लाइन घरों को छूती हुई निकल रही है. जो ग्रामीणों में सिर पर मौत बनकर मंडरा रही है. ग्रामीणों का आरोप है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन बिलजी विभाग के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.
बता दें, रुड़की के मन्नाखेड़ी गांव में बिजली की लाइन इतनी जर्जर हो चुकी है कि बिजली के तार जमीन से नाम मात्र की ऊंचाई पर आ गये हैं. कई जगह तो बिजली की ये लाइनें मकानों को भी छू रही हैं, कई बार ग्रामीणों को करंट भी लग चुका है, लेकिन बिजली विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग से कई बार शिकायतें भी कर चुके हैं. लेकिन बिजली विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है.
वहीं, दूसरी ओर विद्युत विभाग के एसडीओ का कहना है कि हमें अभी तक इस मामले की कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन फिर भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाएगा. बिजली विभाग से जुड़ी जो भी समस्या होगी, उसका समाधान तुरन्त किया जाएगा.