लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में ग्रामीण ने खेत में तांत्रिक क्रिया कर रहे एक कथित तांत्रिक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है. हालांकि इस दौरान तांत्रिक का एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया है.
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली के गंगनौली गांव निवासी मुनेश कुमार के खेत में देवस्थान बना हुआ है. मुनेश के अनुसार सोमवार को वह अपने खेत की ओर गया था. तभी उसकी नजर अपने खेत में पड़ी. उसने देखा कि कुछ व्यक्ति देवस्थान के निकट तंत्र क्रिया कर रहे हैं. उन्होंने देवस्थान को भी क्षति पहुंचाई है.
पढ़ें- देहरादूनः पत्नी नेकलेस के लिए करती थी जिद, पति ने चाकू से गोदकर की हत्या, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
मुनेश शोर मचाते हुए उधर दौड़ा तो यहां मौजूद चार व्यक्ति मौके से भाग निकले. जबकि एक व्यक्ति को पकड़ लिया. आरोपी की पहचना सत्तार निवासी कसेरवा थाना शाहपुर जनपद मुज्जफरनगर के रूप में हुई. ग्रामीण उसे लेकर कोतवाली पहुंचे.