ETV Bharat / state

रुड़की में छात्र के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भड़के ग्रामीण, सड़क किया जाम

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 3:43 PM IST

रुड़की के लहबोली गांव के छात्र की हत्या के मामले में ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवबंद-रुड़की राजमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

roorkee
roorkee

रुड़की: लहबोली गांव के छात्र की हत्या के मामले में ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवबंद-रुड़की राजमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोक-झोंक हुई.

रुड़की में छात्र के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भड़के ग्रामीण.

बता दें कि, बीते शनिवार की रात पिछले दो दिनों से लापता छात्र का शव मखदुमपुर के जंगल से मिलने से ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया था, पुलिस ने देर रात मंगलौर पुलिस और एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. आज रविवार की दोपहर एक बार फिर ग्रामीण इकट्ठा होकर देवबंद-मंगलौर मार्ग पर जाम लगा कर हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग पर अड़ गए. जिसके बाद भारी पुलिस बल ने स्थानीय व राजनीतिक लोगों के साथ मिलकर जाम खुलवाया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी की.

पढ़ें: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा- आपदा की घड़ी में विपक्ष न करे राजनीति, आगे आकर करें मदद

एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि देर रात भी ग्रामीणों के साथ वार्ता कर आश्वासन दिया गया था कि जितने भी आरोपी इस घटना में शामिल है उन सब को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. ग्रामीणों की कुछ मांगें हैं. उस संबंध में जो भी आवश्यक कार्रवाई है, वो की जाएगी.

बता दें कि, रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव से तीन दिन से लापता 11वीं कक्षा के छात्र का शव मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इस संबंध में छात्र के परिजनों ने मंगलौर कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर भी दी थी. छात्र तीन दिन पहले घर से स्कूल के लिए निकला था और स्कूल की छुट्टी के बाद से घर नहीं लौटा था. वहीं जब जंगल से छात्र का शव मिला तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

रुड़की: लहबोली गांव के छात्र की हत्या के मामले में ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देवबंद-रुड़की राजमार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस के बीच नोक-झोंक हुई.

रुड़की में छात्र के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भड़के ग्रामीण.

बता दें कि, बीते शनिवार की रात पिछले दो दिनों से लापता छात्र का शव मखदुमपुर के जंगल से मिलने से ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया था, पुलिस ने देर रात मंगलौर पुलिस और एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था. आज रविवार की दोपहर एक बार फिर ग्रामीण इकट्ठा होकर देवबंद-मंगलौर मार्ग पर जाम लगा कर हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग पर अड़ गए. जिसके बाद भारी पुलिस बल ने स्थानीय व राजनीतिक लोगों के साथ मिलकर जाम खुलवाया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी की.

पढ़ें: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा- आपदा की घड़ी में विपक्ष न करे राजनीति, आगे आकर करें मदद

एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि देर रात भी ग्रामीणों के साथ वार्ता कर आश्वासन दिया गया था कि जितने भी आरोपी इस घटना में शामिल है उन सब को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. ग्रामीणों की कुछ मांगें हैं. उस संबंध में जो भी आवश्यक कार्रवाई है, वो की जाएगी.

बता दें कि, रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव से तीन दिन से लापता 11वीं कक्षा के छात्र का शव मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इस संबंध में छात्र के परिजनों ने मंगलौर कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर भी दी थी. छात्र तीन दिन पहले घर से स्कूल के लिए निकला था और स्कूल की छुट्टी के बाद से घर नहीं लौटा था. वहीं जब जंगल से छात्र का शव मिला तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई और ग्रामीण आक्रोशित हो गए.

Last Updated : Oct 24, 2021, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.