लक्सर: नगर के पंचवली मुख्य मार्ग पर जलभराव के कारण ग्रामीणों को आवागमन में की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन हो रही पेशानियों से तंग आकर ग्रामीण कई बार प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं. लेकिन कोई भी मामले की सुध लने को तैयार नहीं हैं. जिसके चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है.
बता दें कि लक्सर तहसील क्षेत्र के पंचवली गांव में प्रवेश करने का मुख्य मार्ग बीते तान साल से क्षतिग्रस्त है. मार्ग पर बड़े-बड़े गढ्ढे बन गए हैं. जिसके चलते मार्ग पर जलभराव हो रहा है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, स्कूल से आने-जाने के दौरान बच्चों को भी कई परेशानी उठानी पड़ रही है.
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय तो नेता वोट मांगने के लिए बड़े-बड़े वादे करते हैं. बिजली, पानी और सड़क सुविधा को लेकर प्रचार-प्रचार करते हैं. लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही साबित होती है. उन्होंने बताया कि वो कई बार पंचवली सड़क बनवाने के लिए प्रशासन के अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके समस्या जस की तस बनी हुई हैं. ग्राम प्रधान भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है.
सड़क पर गुजरने वाले वाहनों के कारण पैदल चलने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. गंदे पानी से होकर गुजरने पर गंभीर बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है. बीते 3 साल से सड़क की यह हालत बनी हुई है. लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें: युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी को लेकर किया प्रदर्शन, युवाओं के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर
मामले को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा से वार्ता की तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए जल्द ही सड़क का निर्माण करवाकर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.