हरिद्वार: हरीश रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. चाहे वो सत्ता पक्ष को घेरने की बात हो या फिर किसानों के हकों की आवाज उठाना, हर बार हरीश रावत अपने अंदाज से महफिल लूट ले जाते हैं. हरीश रावत अपने अलग अंदाज के कारण विरोध को एक अलग ही रंग दे देते हैं. ताजा मामला हरिद्वार का है, जहां हरीश रावत गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर इकबालपुर चीनी मिल पर धरना दे रहे हैं.
बुधवार सुबह धरने पर बैठे हरीश रावत एक आम आदमी की तरह दैनिक दिनचर्या करते हुए नजर आए. यहां हरीश रावत पूजा अर्चना, योगा, व्यायाम करते दिखे. हरीश रावत ने भी अपने सोशल मीडिया पर योगा करते हुए और हैंडपंप पर नहाते हुए वीडियो पोस्ट किया है. हरीश रावत को इस तरह देखने के बाद लोग हरीश रावत की विनम्र और सरल व्यवहार देखकर आकर्षित हो रहे हैं.
दरअसल, हरिद्वार जिले के सभी विधायक और प्रदेश के नेता गन्ना किसान के भुगतान को लेकर इकबालपुर चीनी मिल पर 24 घंटे का धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान सवेरे हरीश रावत गांव के साधारण आदमी की तरह व्यायाम और स्नान के बाद पूजा करते नजर आए. कई लोगों ने हरीश रावत के पोस्ट पर चुटकी लेते हुए इसे राजनीतिक स्टंट बताया. फिलहाल हरीश रावत के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस उम्र में हरीश रावत की सक्रियता को देख लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. हर कोई हरदा के अंदाज को देखकर उनकी तारीफ कर रहा है.
पढ़ें- रोमांच का शौक रखने वाले के लिए अच्छी खबर, अब भागीरथी नदी में भी कर सकेंगे रिवर राफ्टिंग और कयाकिंग