ETV Bharat / state

रुड़की: दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला, दोनों पक्षों पर दर्ज हुआ मुकदमा

author img

By

Published : Dec 20, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 9:33 AM IST

इस मामले में पुलिस को दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है.

Roorkee news
दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष.

रुड़की: तेलीवाला गांव में 17 दिसंबर को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े का वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोगों एक-दूसरे के खून के प्यासे हो रखे हैं. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल.

दरअसल, तीन दिन पहले बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. जिनको रुड़की के सिविल लाइन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. घायलों में एक की हालत बहुत खराब थी. जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था.

पढ़ें- बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस को छोटे बेटे पर शक

वहीं, पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में बोलते हुए गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षो पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो के आधार पर भी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: तेलीवाला गांव में 17 दिसंबर को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े का वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोगों एक-दूसरे के खून के प्यासे हो रखे हैं. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल.

दरअसल, तीन दिन पहले बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. जिनको रुड़की के सिविल लाइन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. घायलों में एक की हालत बहुत खराब थी. जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था.

पढ़ें- बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस को छोटे बेटे पर शक

वहीं, पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में बोलते हुए गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षो पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो के आधार पर भी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 22, 2020, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.