रुड़की: तेलीवाला गांव में 17 दिसंबर को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े का वीडियो सामने आया है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोगों एक-दूसरे के खून के प्यासे हो रखे हैं. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
दरअसल, तीन दिन पहले बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए थे. जिनको रुड़की के सिविल लाइन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. घायलों में एक की हालत बहुत खराब थी. जिसे डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था.
पढ़ें- बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस को छोटे बेटे पर शक
वहीं, पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में बोलते हुए गंगनहर कोतवाली के एसएसआई देवराज शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षो पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वीडियो के आधार पर भी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.