रुड़की: कलियर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध जताने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण कराया जाए लेकिन, उनके मकान गहराई में जाने से बचें. इसी मांग को लेकर पहुंचे एक ग्रामीण द्वारा विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाई गई. विवाद के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह है पूरा मामला
कलियर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर गांव में क्षेत्रीय विधायक द्वारा एक सड़क का निर्माण कराया जा रहा था. ग्रामीणों की मांग थी कि पहले पुरानी सड़क की खुदाई की जाए फिर उस पर नई सड़क का निर्माण हो. ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा न करने पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाएगी.
पढ़ें: आईआईटी रुड़की के क्वारंटाइन सेंटर में छात्र की मौत, RT-PCR रिपोर्ट थी नेगेटिव
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद को ग्रामीणों द्वारा खूब खरी-खोटी सुनाई गई. विवाद के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो में विधायक पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं.