ETV Bharat / state

पिरान कलियर दरगाह के दानपात्र से चोरी और अवैध उगाही का वीडियो वायरल - रुड़की वीडियो वायरल

रुड़की की पिरान कलियर दरगाह में तैनात खादिमों का वसूली करते एक वीडियो वायरल हुआ है.

Roorkee Piran Kaliyar Dargah
Roorkee Piran Kaliyar Dargah
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:44 PM IST

Updated : May 17, 2021, 1:23 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर दरगाह में तैनात खादिमों की वसूली करते हुए आए दिन घटनाएं सामने आती रहती हैं. कई बार इस प्रकार के कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है. अब एक बार फिर से कुछ कर्मियों का जायरीनों से पैसे लेते और दरगाह के दानपात्र से पैसे चोरी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.

दरअसल, पिछले कई दिनों से दरगाह साबिर पाक फर्जी खादिमों को लेकर चर्चाओं में है. फर्जी खादिमों का दरगाह में रखे दानपत्रों में से पैसों को निकालते हुए और अवैध उगाही करते हुए सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन दरगाह के आलाधिकारी इन फर्जी खादिमों पर कोई भी कार्रवाई करने में पूरी तरह फेल हैं. आरोप हैं कि दरगाह कार्यालय में तैनात कुछ अधिकारियों की साठगांठ फर्जी खादिमों से है. इससे दरगाह में रखे दानपात्रों से आसानी से फर्जी खादिम पैसे निकलते हुए और जायरीनों से लूटखसोट करते हैं.

खादिम का चोरी करते वीडियो हुआ वायरल.

दरगाह परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी दरगाह प्रबंधक खुद अपने केबिन में लगी एलसीडी से करते हैं. सवाल यह है कि जब दरगाह प्रबंधक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी खुद केबिन में बैठकर करते हैं, तो यह फर्जी खादिम दरगाह के अंदर खड़े होकर कैसे दानपात्र से पैसे निकाल रहे हैं. दरगाह प्रशासन के अधिकारी की साठगांठ के चलते दरगाह परिसर में लगे लाखों रुपये के कैमरे खानापूर्ति साबित हो रहे हैं.

दरगाह में फर्जी खादिमों द्वारा दानपात्रों से पैसे निकालते हुए और जायरीनों से अवैध उगाही करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा था, लेकिन अब दरगाह के एक कर्मचारी का पैसे लेते हुए सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक जायरीन दान के पैसे दानपात्र में डाल रहा है, लेकिन वहां पर खड़ा एक दरगाह कर्मचारी जायरीन के हाथ से पैसे छीन लेता है.

पढ़ें- चमोली ग्लेशियर ब्रेकडाउन: 8 लोगों की मौत, 391 रेस्क्यू, CM तीरथ ने किया हवाई सर्वेक्षण

इस मामले में दरगाह प्रबधंक मोहम्मद हारुन ने बताया कि फर्जी और बाहरी खादिमों की लिखित में पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है. वीडियो के आधार पर कर्मचारी की शिनाख्त कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, इस प्रकार के कर्मियों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नितिका खंडेलवाल ने जायरीनों की शिकायत पर दरगाह में औचक निरीक्षण कर 10 कर्मचारियों को अवैध वसूली करते हुए पकड़ा था, सभी को जेल भेजा गया था.

रुड़की: पिरान कलियर दरगाह में तैनात खादिमों की वसूली करते हुए आए दिन घटनाएं सामने आती रहती हैं. कई बार इस प्रकार के कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हो चुकी है. अब एक बार फिर से कुछ कर्मियों का जायरीनों से पैसे लेते और दरगाह के दानपात्र से पैसे चोरी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है.

दरअसल, पिछले कई दिनों से दरगाह साबिर पाक फर्जी खादिमों को लेकर चर्चाओं में है. फर्जी खादिमों का दरगाह में रखे दानपत्रों में से पैसों को निकालते हुए और अवैध उगाही करते हुए सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन दरगाह के आलाधिकारी इन फर्जी खादिमों पर कोई भी कार्रवाई करने में पूरी तरह फेल हैं. आरोप हैं कि दरगाह कार्यालय में तैनात कुछ अधिकारियों की साठगांठ फर्जी खादिमों से है. इससे दरगाह में रखे दानपात्रों से आसानी से फर्जी खादिम पैसे निकलते हुए और जायरीनों से लूटखसोट करते हैं.

खादिम का चोरी करते वीडियो हुआ वायरल.

दरगाह परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी दरगाह प्रबंधक खुद अपने केबिन में लगी एलसीडी से करते हैं. सवाल यह है कि जब दरगाह प्रबंधक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी खुद केबिन में बैठकर करते हैं, तो यह फर्जी खादिम दरगाह के अंदर खड़े होकर कैसे दानपात्र से पैसे निकाल रहे हैं. दरगाह प्रशासन के अधिकारी की साठगांठ के चलते दरगाह परिसर में लगे लाखों रुपये के कैमरे खानापूर्ति साबित हो रहे हैं.

दरगाह में फर्जी खादिमों द्वारा दानपात्रों से पैसे निकालते हुए और जायरीनों से अवैध उगाही करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा था, लेकिन अब दरगाह के एक कर्मचारी का पैसे लेते हुए सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक जायरीन दान के पैसे दानपात्र में डाल रहा है, लेकिन वहां पर खड़ा एक दरगाह कर्मचारी जायरीन के हाथ से पैसे छीन लेता है.

पढ़ें- चमोली ग्लेशियर ब्रेकडाउन: 8 लोगों की मौत, 391 रेस्क्यू, CM तीरथ ने किया हवाई सर्वेक्षण

इस मामले में दरगाह प्रबधंक मोहम्मद हारुन ने बताया कि फर्जी और बाहरी खादिमों की लिखित में पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है. वीडियो के आधार पर कर्मचारी की शिनाख्त कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, इस प्रकार के कर्मियों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की नितिका खंडेलवाल ने जायरीनों की शिकायत पर दरगाह में औचक निरीक्षण कर 10 कर्मचारियों को अवैध वसूली करते हुए पकड़ा था, सभी को जेल भेजा गया था.

Last Updated : May 17, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.