रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स एटीएम में चोरी करने के लिए घुसता दिखाई दे रहा, जो थोड़ी देर बाद सायरन बजते ही वीडियो में भागते हुए भी दिखाई दे रहा है. घटना बीती 15 जून की रात की बताई जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की तलाश में जुट गई है.
बता दें रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी स्थित एचडीएफसी बैक के एटीएम में बीती 15 जून की देर रात करीब 12 बजे एक चोर बड़ा हथौड़ा लेकर एटीएम से कैश चोरी करने के लिए घुसा था. चोर ने मुंह पर मॉस्क पहना था. उसके हाथ मे बड़ा हथौड़ा था. पहले चोर ने एटीएम मशीन पर हथौड़े से वार किया. जिससे मशीन क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चोर एटीएम में रखी नगदी तक नहीं पहुच सका.
पढ़ें- जनता के समक्ष BJP सरकार फेल, उत्तराखंड-राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार: सचिन पायलट
इसके बाद चोर ने हथौड़े से एटीएम पर एक और वार किया. जिसके बाद एटीएम में लगा सायरन बज पड़ा. सायरन बजते ही चोर वहां से भाग गया. ये सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी बैंक प्रशासन को लगी तो उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने का प्रयास कर रही है.