ETV Bharat / state

बीच सड़क युवक की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई, आपसी रंजिश का मामला - Roorkee Kaliyar police station area incident

रुड़की में एक युवक के साथ बीच सड़क पर मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कई लोग एक युवक को लात-घूसे और डंडों से पीट रहे है. वहीं, मामले में कलियर थाने में पीड़ित पक्ष ने तहरीर दी है. इस पर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

a man brutally thrashed in Roorkee
युवक की पिटाई का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Sep 14, 2021, 5:51 PM IST

रुड़की: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कलियर थाना क्षेत्र का है. वीडियो में 6 से 7 युवक एक शख्स की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वहीं, युवक तमाशबीन बने लोगों से मदद की गुहार लगाता नजर आ रहा है.

बता दें कि एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पहले कुछ दबंग एक युवक के पास आते हैं और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं. देखते ही देखते वहां करीब 6 से 7 लोग मिलकर एक साथ युवक पर टूट पड़ते हैं. बड़ी बेहरमी से उसकी पिटाई करने लगते हैं. वहीं, पीड़ित युवक गिड़गिड़ाता रहता है.

रुड़की में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल.

वीडियो में दिख रहा है कि दिनदहाड़े कुछ दबंग बीच सड़क पर युवक पर लात-घूंसे और डंडों की बरसात कर देते हैं. वहीं, सड़क पर आने-जाने वाले वाहन सवार और चालक मूकदर्शक बन इस घटना को देखते रहते हैं. वीडियो में युवक मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.

ये भी पढ़ें: हत्या मामले में पटवारी समेत 5 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा गया है कि यह घटना धनौरी इमलीखेड़ा मार्ग की है, जहां एक मजदूर की छह से सात दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. युवक लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया. हालांकि, जब ईटीवी भारत ने इस वायरल वीडियो की सच्चाई के बारे में जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि झगड़ा करने वाले लक्सर के रहने वाले हैं और पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हुई है. वहीं, कलियर थाने में पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर भी दी गई है.

इस मामले में कलियर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. आपसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. वहीं, झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष लक्सर क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

रुड़की: सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कलियर थाना क्षेत्र का है. वीडियो में 6 से 7 युवक एक शख्स की लात-घूंसों और डंडों से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वहीं, युवक तमाशबीन बने लोगों से मदद की गुहार लगाता नजर आ रहा है.

बता दें कि एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो में पहले कुछ दबंग एक युवक के पास आते हैं और गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर देते हैं. देखते ही देखते वहां करीब 6 से 7 लोग मिलकर एक साथ युवक पर टूट पड़ते हैं. बड़ी बेहरमी से उसकी पिटाई करने लगते हैं. वहीं, पीड़ित युवक गिड़गिड़ाता रहता है.

रुड़की में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल.

वीडियो में दिख रहा है कि दिनदहाड़े कुछ दबंग बीच सड़क पर युवक पर लात-घूंसे और डंडों की बरसात कर देते हैं. वहीं, सड़क पर आने-जाने वाले वाहन सवार और चालक मूकदर्शक बन इस घटना को देखते रहते हैं. वीडियो में युवक मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई भी व्यक्ति उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है.

ये भी पढ़ें: हत्या मामले में पटवारी समेत 5 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा गया है कि यह घटना धनौरी इमलीखेड़ा मार्ग की है, जहां एक मजदूर की छह से सात दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी. युवक लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया. हालांकि, जब ईटीवी भारत ने इस वायरल वीडियो की सच्चाई के बारे में जानकारी जुटाई तो मालूम हुआ कि झगड़ा करने वाले लक्सर के रहने वाले हैं और पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हुई है. वहीं, कलियर थाने में पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर भी दी गई है.

इस मामले में कलियर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. आपसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में मारपीट हुई है. वहीं, झगड़ा करने वाले दोनों पक्ष लक्सर क्षेत्र के रहने वाले हैं. वहीं, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 14, 2021, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.