लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के मुटकबाद गांव के पास शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर ढाई लाख की रकम भी बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय समक्ष पेश किया.
बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर खादर गांव निवासी अनीश पुत्र असगर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि विगत 5 अप्रैल की रात में एक अज्ञात चोर उनके घर में घुस आया. चोर उनके घर से ढाई लाख रुपए की रकम की चोरी कर ले गया, जो उन्होंने अपनी जमीन बेच कर कमाये थे. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया. मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
पढे़ं- धार्मिक के साथ एडवेंचर फील भी देगी केदारनाथ यात्रा, 15 फीट बड़े ग्लेशियरों के बीच से गुजरेंगे भक्त
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लंढौरा निवासी रिहान उर्फ गुफरान पुत्र फुरकान निवासी पठान चौक लंढौरा संदिग्ध परिस्थितियों में नजर आया. मुखबिर की सूचना पर शनिवार को मुटकबाद गांव के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने चोरी करने की घटना कबूल की. इतना ही नहीं आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये ढाई लाख रुपए भी बरामद कर लिये गये हैं. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया 5 अप्रैल को चोरी की घटना दर्ज करवाई गई. जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश पर घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई. अथक प्रयास के बाद आरोपी को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के लक्सर रुड़की मार्ग के मुटकबाद गांव के पास से गिरफ्तार किया गया.