ETV Bharat / state

हरिद्वार में तमंचे और मिर्ची पाउडर के साथ शातिर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 24, 2022, 9:54 PM IST

हरिद्वार में लूट के इरादे से घूम रहे एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शातिर के कब्जे से एक तमंचा व मिर्ची पाउडर भी बरामद किया गया है.

Vicious arrested with firearm and chilli powder in Haridwar
हरिद्वार में तमंचे और मिर्ची पाउडर के साथ शातिर गिरफ्तार

हरिद्वार: धर्मनगरी में इन दिनों श्रद्धालुओं और यात्रियों की काफी भीड़ है. जिसके कारण अपराधी किस्म के लोग भी हरिद्वार में सक्रिय हैं. आए दिन ऐसे लोग पुलिस के हत्थे चढ़ते रहते हैं. शुक्रवार शाम भी पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर लुटेरे को तमंचे और मिर्ची पाउडर के साथ गिरफ्तार किया. ये शातिर सुनसान इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था.

शहर कोतवाली क्षेत्र में लूट के इरादे से तमंचा व मिर्च पाउडर लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह किसी राहगीर को लूटने की फिराक में था. बता दें हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी़ अपने हमराह अशोक सिंह के साथ गश्त करते हुए सुभाष घाट, नाई घाट, संजय पुल से धनुष पुल पहुंचे. धनुष पुल के पूर्वी किनारे पर सुनसान जगह पर एक युवक पीपल के पेड़ के पास बैठा हुआ दिखाई दिया. पुलिस को अपनी तरफ आते देखकर वह भाग खड़ा हुआ.

पढ़ें- अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त, होटल और रिसॉर्ट्स के नाप जोख की कार्रवाई शुरू

पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बलविंदर सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर आबाद जिला बिजनौर बताया. तलाशी लेने पर उससे एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस और पुड़िया में मिर्ची पाउडर बरामद किया. शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. उसके खिलाफ आर्म्स एकट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

हरिद्वार: धर्मनगरी में इन दिनों श्रद्धालुओं और यात्रियों की काफी भीड़ है. जिसके कारण अपराधी किस्म के लोग भी हरिद्वार में सक्रिय हैं. आए दिन ऐसे लोग पुलिस के हत्थे चढ़ते रहते हैं. शुक्रवार शाम भी पुलिस ने एक ऐसे ही शातिर लुटेरे को तमंचे और मिर्ची पाउडर के साथ गिरफ्तार किया. ये शातिर सुनसान इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा था.

शहर कोतवाली क्षेत्र में लूट के इरादे से तमंचा व मिर्च पाउडर लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह किसी राहगीर को लूटने की फिराक में था. बता दें हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी मुकेश थलेडी़ अपने हमराह अशोक सिंह के साथ गश्त करते हुए सुभाष घाट, नाई घाट, संजय पुल से धनुष पुल पहुंचे. धनुष पुल के पूर्वी किनारे पर सुनसान जगह पर एक युवक पीपल के पेड़ के पास बैठा हुआ दिखाई दिया. पुलिस को अपनी तरफ आते देखकर वह भाग खड़ा हुआ.

पढ़ें- अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त, होटल और रिसॉर्ट्स के नाप जोख की कार्रवाई शुरू

पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बलविंदर सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर आबाद जिला बिजनौर बताया. तलाशी लेने पर उससे एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस और पुड़िया में मिर्ची पाउडर बरामद किया. शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. उसके खिलाफ आर्म्स एकट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.