ETV Bharat / state

जिला उपाध्यक्ष राव का सरकार को सुझाव, तेलंगाना मॉडल की तर्ज पर करें उत्तराखंड का विकास - उत्तराखंड न्यूज

हाल ही में उत्तराखंड से जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान रिसर्च सेंटर और परीक्षण केंद्र हैदराबाद गया था, जहां उन्होंने तेलंगाना सरकार की योजनाओं का अध्ययन किया.

uttarakhand
uttarakhand
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 5:34 PM IST

हरिद्वार: जिला उपाध्यक्ष राव अफाक अली ने राज्य सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड में भी तेलंगाना की तर्ज पर जिला पंचायत में विकास के कार्य किए जाएं, तभी ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा. राव हाल ही में हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान रिसर्च सेंटर आए थे, जहां उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य किस तरह किए जाते हैं उसके बारे में जानकारी ली.

जिला उपाध्यक्ष राव ने बताया कि पूरे उत्तराखंड से जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान रिसर्च सेंटर और परीक्षण केंद्र हैदराबाद गया था. वहां सभी ने अपने अनुभवों को साझा किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी.

पढ़ें- यूथ फाउंडेशन युवाओं को सेना के लिए कर रहा तैयार, सैकड़ों युवा ले रहे प्रशिक्षण

राव ने बताया कि तेलंगाना में बीपीएल परिवार को 80 रुपए की एक ऐसी किट मिलती है, जिससे पूरा परिवार अपना गुजारा कर सके. इसके अलावा किसानों को भी प्रति हेक्टेयर 10 हजार सालाना दिए जाते हैं. साथ ही मनरेगा पूरी तरह से लागू है. गरीबों, किसानों को पेंशन के तौर पर 3016 रुपए दिए जाते हैं. जबकि उत्तराखंड में यह पेंशन एक हजार रुपए है.

राव ने राज्य सरकार से मांग की है कि तेलंगाना की तरह उत्तराखंड में भी ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए इसी तरह की योजना लानी चाहिए, ताकि यहां विकास हो सके. तेलंगाना को बने हुए छह साल हुए लेकिन वह उत्तराखंड से काफी आगे है.

हरिद्वार: जिला उपाध्यक्ष राव अफाक अली ने राज्य सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड में भी तेलंगाना की तर्ज पर जिला पंचायत में विकास के कार्य किए जाएं, तभी ग्रामीण क्षेत्रों का विकास होगा. राव हाल ही में हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान रिसर्च सेंटर आए थे, जहां उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य किस तरह किए जाते हैं उसके बारे में जानकारी ली.

जिला उपाध्यक्ष राव ने बताया कि पूरे उत्तराखंड से जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का एक प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान रिसर्च सेंटर और परीक्षण केंद्र हैदराबाद गया था. वहां सभी ने अपने अनुभवों को साझा किया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी.

पढ़ें- यूथ फाउंडेशन युवाओं को सेना के लिए कर रहा तैयार, सैकड़ों युवा ले रहे प्रशिक्षण

राव ने बताया कि तेलंगाना में बीपीएल परिवार को 80 रुपए की एक ऐसी किट मिलती है, जिससे पूरा परिवार अपना गुजारा कर सके. इसके अलावा किसानों को भी प्रति हेक्टेयर 10 हजार सालाना दिए जाते हैं. साथ ही मनरेगा पूरी तरह से लागू है. गरीबों, किसानों को पेंशन के तौर पर 3016 रुपए दिए जाते हैं. जबकि उत्तराखंड में यह पेंशन एक हजार रुपए है.

राव ने राज्य सरकार से मांग की है कि तेलंगाना की तरह उत्तराखंड में भी ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए इसी तरह की योजना लानी चाहिए, ताकि यहां विकास हो सके. तेलंगाना को बने हुए छह साल हुए लेकिन वह उत्तराखंड से काफी आगे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.