ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा 2022: बम निरोधक दस्ते और स्नीफर डॉग के साथ उत्तराखंड पुलिस 24 घंटे मुस्तैद - उत्तराखंड पुलिस का विशेष दस्ता

कांवड़ यात्रा पर आतंकी हमले व सांप्रदायिक दंगे का खतरा मंडरा रहा है. खुफिया विभाग को इस तरह के इनपुट मिले हैं. खुफिया विभाग के इनपुट पर गृह मंत्रालय ने भी एडवाइजरी जारी की है. गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद उत्तराखंड पुलिस ने भी कमर कस ली है. उत्तराखंड पुलिस का दावा है कि हरिद्वार में हरकी पैड़ी समेत सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं. ईटीवी भारत ने रात में सड़कों पर निकलकर उत्तराखंड पुलिस के दावों और सुरक्षा व्यवस्था का रियलिटी चेक किया.

कांवड़ा यात्रा
कांवड़ा यात्रा
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 2:43 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों का रेला आना शुरू हो गया है. उत्तराखंड पुलिस ने इस बार चार करोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना जताई है. वहीं, खुफिया विभाग के इनपुट के बाद उत्तराखंड पुलिस भी पहले से ज्यादा संतर्क हो गई है. अन्य जिलों और राज्यों से हरिद्वार के सीमा में आने और जाने वाले सभी वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उत्तराखंड पुलिस का विशेष दस्ता 24 घंटे आम जनता की सुरक्षा में लगा हुआ है.

कांवड़ यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि एक-एक व्यक्ति पर नजर रखना संभव नहीं है. इसीलिए पुलिस ने कांवड़ मेले में बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वायड को भी तैनात किया है. बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड पूरे कांवड़ मेले में यात्रियों का सामान चेक रहे हैं. इसके अलावा कुछ भी संदिग्ध मिलता है तो उसकी भी तलाशी ली जा रही है. बीडीएस दस्ते की कई टीमें 24 घंटे मेला क्षेत्र में तैनात हैं.

बम निरोधक दस्ते और स्नीफर डॉग के साथ उत्तराखंड पुलिस 24 घंटे मुस्तैद
पढ़ें- कांवड़ यात्रा में कहीं कोरोना को न्योता तो नहीं दे रही लापरवाही, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

धार्मिक स्थलों के अलावा बाजारों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. वहीं पूरे मेला क्षेत्र में 350 के करीब सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. कमांड कंट्रोल रूम से इन सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटिरिंग की जा रही है.

लावारिस अटैची की चेकिंग: रात में जिस वक्त ईटीवी भारत की टीम हरीकी पैड़ी पर सुरक्षा इंतजामों का रियलिटी चेक कर रही थी, तभी बम निरोधक दस्ते को सूचना मिली थी कि हरकी पैड़ी पर घंटाघर के पास लावारिस अटैची रखी हुई है. लावारिस अटैची की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता तत्काल मौके पर पहुंचा और बड़े ही एहतियात के साथ लावारिस अटैची को खोला गया. हालांकि अटैची में कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है, जिसके बाद टीम ने राहत की सास ली. बम निरोधक दस्ते के साथ विशेष तौर पर प्रशिक्षित स्नीफर डॉग भी अन्य कर्मियों की तरह अपनी ड्यूटी में मुस्तैद रहते हैं. अलग-अलग शिफ्ट में स्नीफर डॉग को मेला क्षेत्र में घुमाया जा रहा है.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों का रेला आना शुरू हो गया है. उत्तराखंड पुलिस ने इस बार चार करोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना जताई है. वहीं, खुफिया विभाग के इनपुट के बाद उत्तराखंड पुलिस भी पहले से ज्यादा संतर्क हो गई है. अन्य जिलों और राज्यों से हरिद्वार के सीमा में आने और जाने वाले सभी वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उत्तराखंड पुलिस का विशेष दस्ता 24 घंटे आम जनता की सुरक्षा में लगा हुआ है.

कांवड़ यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि एक-एक व्यक्ति पर नजर रखना संभव नहीं है. इसीलिए पुलिस ने कांवड़ मेले में बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वायड को भी तैनात किया है. बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड पूरे कांवड़ मेले में यात्रियों का सामान चेक रहे हैं. इसके अलावा कुछ भी संदिग्ध मिलता है तो उसकी भी तलाशी ली जा रही है. बीडीएस दस्ते की कई टीमें 24 घंटे मेला क्षेत्र में तैनात हैं.

बम निरोधक दस्ते और स्नीफर डॉग के साथ उत्तराखंड पुलिस 24 घंटे मुस्तैद
पढ़ें- कांवड़ यात्रा में कहीं कोरोना को न्योता तो नहीं दे रही लापरवाही, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

धार्मिक स्थलों के अलावा बाजारों में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. वहीं पूरे मेला क्षेत्र में 350 के करीब सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. कमांड कंट्रोल रूम से इन सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटिरिंग की जा रही है.

लावारिस अटैची की चेकिंग: रात में जिस वक्त ईटीवी भारत की टीम हरीकी पैड़ी पर सुरक्षा इंतजामों का रियलिटी चेक कर रही थी, तभी बम निरोधक दस्ते को सूचना मिली थी कि हरकी पैड़ी पर घंटाघर के पास लावारिस अटैची रखी हुई है. लावारिस अटैची की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता तत्काल मौके पर पहुंचा और बड़े ही एहतियात के साथ लावारिस अटैची को खोला गया. हालांकि अटैची में कुछ भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है, जिसके बाद टीम ने राहत की सास ली. बम निरोधक दस्ते के साथ विशेष तौर पर प्रशिक्षित स्नीफर डॉग भी अन्य कर्मियों की तरह अपनी ड्यूटी में मुस्तैद रहते हैं. अलग-अलग शिफ्ट में स्नीफर डॉग को मेला क्षेत्र में घुमाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 19, 2022, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.