ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस का 'मैं भी हरजीत सिंह' कैंपेन, हरिद्वार में ऐसे दिया सम्मान

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 8:37 PM IST

डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने भी 'मैं भी हरजीत सिंह' अभियान के समर्थन में अपनी नेम प्लेट पर हरजीत सिंह प्रदर्शित कर उनके शौर्य का सम्मान किया.

Main Bhi Harjeet Singh campaign
उत्तराखंड पुलिस का 'मैं भी हरजीत सिंह' कैंपेन

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस ने पंजाब पुलिस के एसआई हरजीत सिंह के जज्बे को सम्‍मान देने के लिए 'मैं भी हरजीत सिंह' कैंपेन चलाया है. डीजीपी अनिल रतूड़ी के आह्वान पर पुलिस अधिकारी और जवान इन कैंपेन में हिस्सा ले रहे हैं. डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने भी 'मैं भी हरजीत सिंह' अभियान के समर्थन में अपनी नेम प्लेट पर हरजीत सिंह प्रदर्शित कर उनके शौर्य का सम्मान किया.

Main Bhi Harjeet Singh campaign
उत्तराखंड पुलिस का 'मैं भी हरजीत सिंह' कैंपेन

हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी हाथों में 'मैं भी हरजीत सिंह' पोस्टर और वर्दी पर नेमप्लेट लगाकर पंजाब पुलिस के एसआई हरजीत सिंह के जज्बे को सलाम किया है. 'मैं भी हरजीत सिंह' कैंपेन के तहत उत्तराखंड पुलिस हरजीत सिंह को सम्मान देने का प्रयास किया है. हरिद्वार में पुलिसकर्मियों ने एक दिन के लिए हरजीत सिंह की नेमप्लेट पहन कर उनके बहादुरी को सलाम किया है.

  • पंजाब पुलिस के कोरोना वाॅरियर #हरजीत_सिंह के कर्तव्य के प्रति समर्पण एवं साहस को #UttarakhandPolice का सलाम। @DGPPunjabPolice के अनुरोध पर श्री अनिल के0 रतूड़ी, DGP Sir ने #MainBhiHarjeetSingh अभियान के समर्थन में आज अपनी नेम प्लेट पर हरजीत सिंह प्रदर्शित किया।#PGIChandigarh pic.twitter.com/BxLizAI4SE

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: आईसीएमआर ने रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट रोकने को कहा, राज्यों से वापस मंगाई किट

बीते 12 अप्रैल को पटियाला में हरजीत सिंह का बायां हाथ निहंग सिखों ने काट दिया था. चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के डॉक्टरों द्वारा उनके हाथ को 7 घंटे की सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक वापस लगा दिया था. जिसके बाद हरजीत सिंह के साहस और सम्मान के लिए पूरे देश में 'मैं भी हरजीत सिंह' कैंपेन चलाया जा रहा है.

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस ने पंजाब पुलिस के एसआई हरजीत सिंह के जज्बे को सम्‍मान देने के लिए 'मैं भी हरजीत सिंह' कैंपेन चलाया है. डीजीपी अनिल रतूड़ी के आह्वान पर पुलिस अधिकारी और जवान इन कैंपेन में हिस्सा ले रहे हैं. डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने भी 'मैं भी हरजीत सिंह' अभियान के समर्थन में अपनी नेम प्लेट पर हरजीत सिंह प्रदर्शित कर उनके शौर्य का सम्मान किया.

Main Bhi Harjeet Singh campaign
उत्तराखंड पुलिस का 'मैं भी हरजीत सिंह' कैंपेन

हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी हाथों में 'मैं भी हरजीत सिंह' पोस्टर और वर्दी पर नेमप्लेट लगाकर पंजाब पुलिस के एसआई हरजीत सिंह के जज्बे को सलाम किया है. 'मैं भी हरजीत सिंह' कैंपेन के तहत उत्तराखंड पुलिस हरजीत सिंह को सम्मान देने का प्रयास किया है. हरिद्वार में पुलिसकर्मियों ने एक दिन के लिए हरजीत सिंह की नेमप्लेट पहन कर उनके बहादुरी को सलाम किया है.

  • पंजाब पुलिस के कोरोना वाॅरियर #हरजीत_सिंह के कर्तव्य के प्रति समर्पण एवं साहस को #UttarakhandPolice का सलाम। @DGPPunjabPolice के अनुरोध पर श्री अनिल के0 रतूड़ी, DGP Sir ने #MainBhiHarjeetSingh अभियान के समर्थन में आज अपनी नेम प्लेट पर हरजीत सिंह प्रदर्शित किया।#PGIChandigarh pic.twitter.com/BxLizAI4SE

    — Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) April 27, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: आईसीएमआर ने रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट रोकने को कहा, राज्यों से वापस मंगाई किट

बीते 12 अप्रैल को पटियाला में हरजीत सिंह का बायां हाथ निहंग सिखों ने काट दिया था. चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च के डॉक्टरों द्वारा उनके हाथ को 7 घंटे की सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक वापस लगा दिया था. जिसके बाद हरजीत सिंह के साहस और सम्मान के लिए पूरे देश में 'मैं भी हरजीत सिंह' कैंपेन चलाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.