हरिद्वार: सभी वर्ग के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले सके इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाएं चला रहा है. बावजूद इसके कई बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिस कारण वो मुख्यधारा से हटकर भिक्षावृत्ति और मजदूरी जैसे कामों में लग जाते है, लेकिन अब ऐसे बच्चों को शिक्षित करने की बीड़ा उत्तराखंड पुलिस ने उठाया है. इन बच्चों को पढ़ाने के लिए हरिद्वार में पुलिस एक अभियान चला रही है. ताकि ये बच्चे भी समाज में मुख्यधारा से जुड़ सकें.
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस भीख मांगने और इसी तरह के अन्य कामों में लगे बच्चों को शिक्षत करने के लिए अभियान चला रही है. आम जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस वाहनों पर स्टिकर लगा रही है जिसमें पर लिखा गया है कि भिक्षा नहीं शिक्षा दें. इस अभियान के तहत बच्चों और परिजनों को जीवन की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए इनकी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी.
पढ़ें- कुपोषण को मात देने के लिए लाखों लोगों तक पहुंची उत्तराखंड सरकार
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बड़ा सकारात्मक है. पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर के निर्देशों पर मुख्य रूप से धार्मिक स्थल हर की पैड़ी और कलियर जैसे स्थानों पर ये अभियान चलाया जा रहा है. इस मुहिम तीन चरणों में किया जा रहा है. पहले चरण में वाहनों पर स्टिकर लगाकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. जबकि, दूसरे में चरण में उन बच्चों को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाया जाएगा.
पढ़ें- लामबगड़ में नहीं रुक रहा पहाड़ी से बोल्डर गिरने का सिलसिला, बदरीनाथ हाईवे फिर बंद
इस मुहिम में गंगा के लिए काम करने बीइंग भागीरथ संस्था भी पुलिस के साथ जुड़ी है. संस्था के अध्यक्ष शिखर पालीवाल ने बताया कि पुलिस गरीब बेसहारा और भीख मांगने वाले बच्चों की काउंसलिंग कर उनकी उचित शिक्षा व्यवस्था करने के लिए अभियान चलाया जा रही है. उनकी संस्था भी पुलिस के साथ मिलकर लोगों को जागरूक कर रही है.