लक्सर: जिले की तीनों चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपये का बकाया भुगतान नहीं हो पाया है. जिसके बाद गुस्साए किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इसी क्रम में उत्तराखंड किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नगर में पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें:टेंपो ड्राइवर ने की आत्महत्या, पड़ोसी पर परेशान करने का आरोप
बता दें कि इकबालपुर चीनी मिल किसानों के गन्ना भुगतान के मामले में सबसे ज्यादा फिसड्डी रही है. जिसके चलते बीते दिनों उत्तराखंड किसान मोर्चा ने रुड़की में रेल रोको आंदोलन का एलान किया था. जिसके बाद पुलिस ने किसानों को स्टेशन जाने से रोका था.
उस दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जल्द भुगतान का आश्वासन दिया था. जिसके चलते 3 सितंबर को चीनी मिल की चीनी नीलाम किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. परंतु नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. बुधवार को कार्यकर्ता लक्सर के शेखपुरी में जुलूस निकालते हुए बालावाली तिराहे पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.
पढ़ें:युवा व्यापारी की हत्या के मामले में हाई कोर्ट का फैसला, तीन आरोपियों की उम्र कैद की सजा बरकरार
वहीं, उत्तराखंड किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत चौधरी का कहना है कि मिल प्रबंधन व प्रशासन की मिलीभगत के चलते किसानों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. मंगलवार को शुरू हुई नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह नहीं हो सकी. जिसके लिए मिल प्रबंधन और प्रशासन जिम्मेदार है. किसानों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. किसानों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र न होने पर उत्तराखंड किसान मोर्चा दोबारा रेल रोको और हाईवे बंद का आंदोलन करेगा.