देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से आज (6 सितंबर) प्रदेश के युवाओं को दो अच्छी खबरें मिली हैं. एक तरफ आयोग ने वन आरक्षी परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. वहीं, दूसरी तरफ आयोग ने आगामी सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए होने वाली परीक्षा को लेकर प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.
उत्तराखंड में युवाओं के लंबे इंतजार को आज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने खत्म कर दिया. आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए पूर्व में हुई परीक्षा के परिणामों को घोषित कर दिया है. राज्य में 1218 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए 16 फरवरी को वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड पदों के लिए लिखित परीक्षा की गई थी, जिसमें 1,56,046 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.
जबकि पूर्व में ब्लूटूथ से परीक्षा के दौरान नकल किए जाने का मामला प्रकाश में आया था जिसके बाद यह परीक्षा काफी लंबे समय तक बाधित रही थी. लेकिन अब तमाम प्रक्रियाओं से आगे बढ़ते हुए इस परीक्षा के परिणाम को घोषित कर दिया गया है.
पढ़ें- अल्मोड़ा को 299 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सीएम धामी बोले- हमारा मकसद सिर्फ विकास
परीक्षा परिणाम की आपत्ति को लेकर 15 दिन के भीतर आवेदन किया जा सकेगा. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से दूसरी अच्छी खबर सहायक समीक्षा अधिकारी पद के लिए होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने को लेकर है. आयोग ने आज प्रवेश पत्र अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. बता दें कि यह परीक्षा ऑनलाइन रुप से सहायक समीक्षा अधिकारी और सहायक लेखाकार समेत अन्य पदों पर 12, 13 और 14 सितंबर के मध्य की जाएगी.