उत्तराखंडः प्रदेश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन सैंकड़ों की संख्या संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. हरिद्वार हरकी पैड़ी में बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई जारी है. अल्मोड़ा के सोमेश्वर और थराली में पुलिस टीम ने कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की. लक्सर और खानपुर में डॉक्टरों की टीम ने कोरोना जांच के लिए सैंकड़ों लोगों के सैंपल लिए. काशीपुर में हर साल होने वाली प्रसिद्ध रामलीला के आयोजन पर इस बार कोरोना का साया पड़ता दिखाई दे रहा है. रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के मुताबिक, उन्हें प्रशासन की गाइडलाइन का इंतजार है.
कोरोना गाइडलाइन को लेकर हरकी पैड़ी पर चेकिंग अभियान
हरिद्वार में देशभर से आने वाले कई श्रद्धालु भारत सरकार की गाइडलाइंस की अवहेलना कर रहे हैं. बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे बगैर हर की पौड़ी और आसपास के क्षेत्र में घूम रहे हैं. इसी को लेकर हरिद्वार पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस टीम ऐसे लोगों पर चालान की कार्रवाई भी कर रही है.
हरिद्वार कोतवाली इंचार्ज अमरजीत सिंह का कहना है कि हमारे द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए जिस तरह से हरिद्वार हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है, उसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जो भी यात्री बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के घूम रहे हैं. उनके विरुद्ध हमारे द्वारा चालान की कार्रवाई की जा रही है. सभी लोगों से अपील की जा रही है कि जो भी लोग हर की पौड़ी पर आए मास्क लगा कर आए.
पढ़ेंः फॉरेस्ट गार्ड भर्ती धांधली को लेकर 13 अक्टूबर को सचिवालय कूच करेगी NSUI
लक्सर-खानपुर में लिए गए कोरोना सैंपल
लक्सर नगर में आज 250 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. वहीं, खानपुर में करीब 70 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब बेजे गए हैं. सैंपलिंग ले रहे डॉक्टर गिरीश चंद ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर नगर में सभी दुकानदारों, फल-सब्जी विक्रेता, रेहड़ी वालों व देहात से आने-जाने वाले सभी लोगों के कोरोना जांच सैंपल लिए जा रहे हैं. जिसमें प्रतिदिन 250- 300 लोगों के सैंपल का लक्ष्य लिया गया है.
दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर प्रभारी डॉक्टर विनीत कुमार ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ गांव डेरियो में कोरोना जांच के लिए 70 सैंपल लेकर मुख्यालय भेजे हैं.
सोमेश्वर में कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर कार्रवाई
सोमेश्वर में पुलिस टीम कोरोना गाइडलाइन को लेकर काफी सतर्क है. इसलिए पुलिस टीम का सघन चेकिंग अभियान जारी है. आज पुलिस टीम ने कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे 53 लोगों पर अलग-अलग धाराओं में चालान किया और 17450 रुपए जुर्माने के तौर पर वसूला. वहीं, शराब पीकर हुड़दंग करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया.
थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 17 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया. जबकि सार्वजनिक स्थलों में झगड़ा कर रहे तीन लोगों पर 81 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की. कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने 31 लोगों के खिलाफ महामारी फैलाने के अधिनियम के तहत चालान किया.
काशीपुर में रामलीला पर कोरोना संकट
काशीपुर में हर साल आयोजित होने वाली रामलीला के आयोजन को लेकर इस बार सस्पेंस बना हुआ है. आलम ये है कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कलाकारों की ओर से रिहर्सल भी नहीं गई. हालांकि रामलीला कमेटी के पदाधिकारी प्रशासन की गाइडलाइन का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि काशीपुर में पर्वतीय रामलीला, पंजाबी रामलीला और पायते वाली रामलीला का आयोजन होता है. जिसमें पायते वाली रामलीला सबसे पुरानी है. इसका मंचन हर साल किया जाता है. बीते वर्षों तक दशहरा के एक महीने पहले ही कमेटी की ओर से मैदान में मंच सजाने तथा अन्य तरह की तैयारियां शुरू की जाती थी. लेकिन इस बार कोरोना के चलते रामलीला आयोजन के होने पर संशय बना हुआ है.
रामलीला कमेटी के प्रबंधक महेश चंद्र अग्रवाल के मुताबिक, कोरोना के वर्तमान हालातों को देखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद रामलीला का मंचन किया जाएगा. अगर प्रशासन अनुमति देता है तो ही 17 अक्टूबर से रामलीला का मंचन किया जाएगा. अन्यथा इस साल रामलीला नहीं होगी.
हालांकि दशहरे के दिन रावण के पुतला दहन को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन से वार्ता की जाएगी. परंपरा का निर्वहन करते हुए 5 या 10 फुट के रावण का पुतला दहन किया जाएगा. अगर प्रशासन रामलीला मंचन की अनुमति नहीं देता है तो मंचन के 12 दिनों तक श्रीराम लीला भवन में प्रतिदिन शाम को 2 घंटे रामायण का पाठ किया जाएगा.
रामनगर में जन औषधी केंद्र बंद होने से लोगों में गुस्सा
रामनगर में स्थापित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के बंद हो जाने और कोरोना काल में अपनी अमूल्य सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धाओं को नौकरी से निकालने पर सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया.
राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि जनता को सस्ती दवाइयां देने के लिए जन औषधी केंद्र खोला गया था. लेकिन, एक साल से ज्यादा का वक्त हो गया है, यहां दवाईयों की खरीद नहीं की गई. कहा कि कोरोना काल में यहां प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को उत्तराखंड सरकार व जिला अधिकारी ने बंद करवा दिया. साथ ही केंद्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. इस संबंध में उपजिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा.
पढ़ेंः केदारनाथ के लिए कल से शुरू होगी हेली सेवा, अब तक इतने लोगों ने कराई बुकिंग
देर रात हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई
श्रीनगर गढ़वाल में देर रात हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. देर रात सड़क पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रात्रि 11 बजे से सुबह 4 बजे तक सड़क पर अनावश्यक घूमने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर कार्रवाई
सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने और कोरोना गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों का संयुक्त अभियान जारी है. थराली, देवाल और कर्णप्रयाग-नौटी मोटर मार्ग पर पिछले 2 दिनों में 33 वाहनों के चालान किए जा चुके हैं.
एआरटीओ अल्विन रॉक्सी ने बताया कि चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग और वाहन के पूरे कागज में मिलने और कोविड-19 का पालन न करने के 7 -7 बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर 12 तथा प्राइवेट वाहन का व्यवसायिक इस्तेमाल किए जाने के मामले में चार वाहनों के चालान किए गए हैं. जबकि 14 वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है.