ETV Bharat / state

हापुड़ की घटना के खिलाफ सड़कों पर उतरे उत्तराखंड के वकील, काम किया ठप - Uttarakhand Bar Council

Lawyers strike in laksar हापुड़ की घटना को लेकर सड़कों पर उत्तराखंड के वकील उतरे हैं. उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए डीएम के जरिए सीएम धामी को ज्ञापन सौंपा है. जिससे आज तहसील में होने वाले सारे काम ठप रहे. साथ ही अधिवक्ताओं ने प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग उठाई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 8, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:41 PM IST

हापुड़ की घटना के खिलाफ सड़कों पर उतरे उत्तराखंड के वकील

लक्सर: उत्तरप्रदेश के हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और उत्तराखंड के काशीपुर समेत देहरादून में अधिवक्ताओं से बदसलूकी की घटनाओं के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं. इसी कड़ी में लक्सर सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी आज उत्तराखंड बार काउंसिल के आह्वान पर तहसील मुख्यालय गेट पर प्रदर्शन किया है. जिससे तहसील मुख्यालय में पूरी तरह कामकाज ठप रहा.

Uttarakhand Bar Council
हापुड़ की घटना को लेकर डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

वकीलों ने सरकार पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप: अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सरकार भी इन घटनाओं पर चुप्पी साधे नजर आ रही है. इससे साफ झलकता है कि पुलिस के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मुख्य कड़ी होते हैं, इसलिए अधिवक्ताओं पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए.

Uttarakhand Bar Council
हापुड़ की घटना के खिलाफ सड़कों पर उतरे उत्तराखंड के वकील

25 अगस्त को महिला वकील और सिपाही के बीच हुआ था विवाद: 25 अगस्त दिन शुक्रवार को महिला वकील अपने पिता और दो लोगों के साथ हापुड़ से गाजियाबाद जा रही थी. आरोप है कि तभी गढ़ रोड के पास एक सिपाही की बाइक वकील की कार से टकरा गई. जिससे दोनों में कहासुनी हुई. सिपाही का आरोप था कि वह ड्यूटी पर थाने जा रहा था, तभी कार ने हार्न बजाया. जिससे कार को पास दे दिया गया, लेकिन महिला वकील समेत उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी. सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला वकील और उनके पिता के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

महिला अधिवक्ता का छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप: इस मामले में महिला अधिवक्ता का आरोप था कि सिपाही उन्हें तहसील चौपला से पहले अश्लील हरकतें करते हुए घूर रहा था और लगातार पीछा करने लगा. इसके बाद हुए विवाद में पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए उनके और उनके परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी तादाद में वकील कोतवाली में जुट गए. जिसके बाद पुलिस ने महिला वकील और उनके पिता को रिहा कर दिया.

प्रकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों पर लाठीचार्ज: वकीलों की ओर से सीओ सिटी को ज्ञापन देकर FIR रद्द करने की मांग की गई थी. साथ ही हापुड़ बार एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने 29 अगस्त को नेशनल हाईवे-9 पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू किया. तभी पुलिस अधिकारी वकीलों को समझाने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच एक वकील ने महिला पुलिसकर्मी की नेम प्लेट नोच ली. जिससे हंगामा शुरू हो गया है. ऐसे में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद 17 नामजद सहित 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ हंगामा, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: एमबीपीजी कॉलेज के 2 छात्र गुटों में हुई मारपीट, ABVP कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में दिया धरना

टिहरी में वकीलों ने किया प्रदर्शन: टिहरी में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय से डीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया और डीएम मयूर दीक्षित के जरिए यूपी के राज्यपाल और उत्तराखंड के सीएम को ज्ञापन भेजा.

देहरादून में भी हापुड़ घटना को लेकर सड़कों पर उतरे वकील: देहरादून में हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर बार अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एक ज्ञापन भेजा है. साथ ही उत्तराखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग उठाई है.

खटीमा में भी अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार: खटीमा में भी खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने हापुड़ घटना को लेकर कार्य बहिष्कार किया और सुरक्षा प्रदान किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र भेजा है.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने का विरोध, व्यापारियों ने दिया धरना, बंद रखी दुकानें

हापुड़ की घटना के खिलाफ सड़कों पर उतरे उत्तराखंड के वकील

लक्सर: उत्तरप्रदेश के हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज और उत्तराखंड के काशीपुर समेत देहरादून में अधिवक्ताओं से बदसलूकी की घटनाओं के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं. इसी कड़ी में लक्सर सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी आज उत्तराखंड बार काउंसिल के आह्वान पर तहसील मुख्यालय गेट पर प्रदर्शन किया है. जिससे तहसील मुख्यालय में पूरी तरह कामकाज ठप रहा.

Uttarakhand Bar Council
हापुड़ की घटना को लेकर डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

वकीलों ने सरकार पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप: अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सरकार भी इन घटनाओं पर चुप्पी साधे नजर आ रही है. इससे साफ झलकता है कि पुलिस के खिलाफ सरकार कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती है. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए मुख्य कड़ी होते हैं, इसलिए अधिवक्ताओं पर हमला करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए.

Uttarakhand Bar Council
हापुड़ की घटना के खिलाफ सड़कों पर उतरे उत्तराखंड के वकील

25 अगस्त को महिला वकील और सिपाही के बीच हुआ था विवाद: 25 अगस्त दिन शुक्रवार को महिला वकील अपने पिता और दो लोगों के साथ हापुड़ से गाजियाबाद जा रही थी. आरोप है कि तभी गढ़ रोड के पास एक सिपाही की बाइक वकील की कार से टकरा गई. जिससे दोनों में कहासुनी हुई. सिपाही का आरोप था कि वह ड्यूटी पर थाने जा रहा था, तभी कार ने हार्न बजाया. जिससे कार को पास दे दिया गया, लेकिन महिला वकील समेत उसके साथियों ने मारपीट शुरू कर दी. सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने महिला वकील और उनके पिता के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

महिला अधिवक्ता का छेड़छाड़ और अभद्रता का आरोप: इस मामले में महिला अधिवक्ता का आरोप था कि सिपाही उन्हें तहसील चौपला से पहले अश्लील हरकतें करते हुए घूर रहा था और लगातार पीछा करने लगा. इसके बाद हुए विवाद में पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए उनके और उनके परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले की जानकारी मिलते ही बड़ी तादाद में वकील कोतवाली में जुट गए. जिसके बाद पुलिस ने महिला वकील और उनके पिता को रिहा कर दिया.

प्रकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे वकीलों पर लाठीचार्ज: वकीलों की ओर से सीओ सिटी को ज्ञापन देकर FIR रद्द करने की मांग की गई थी. साथ ही हापुड़ बार एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने 29 अगस्त को नेशनल हाईवे-9 पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू किया. तभी पुलिस अधिकारी वकीलों को समझाने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच एक वकील ने महिला पुलिसकर्मी की नेम प्लेट नोच ली. जिससे हंगामा शुरू हो गया है. ऐसे में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद 17 नामजद सहित 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ हंगामा, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: एमबीपीजी कॉलेज के 2 छात्र गुटों में हुई मारपीट, ABVP कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में दिया धरना

टिहरी में वकीलों ने किया प्रदर्शन: टिहरी में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश पांडेय के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय से डीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया और डीएम मयूर दीक्षित के जरिए यूपी के राज्यपाल और उत्तराखंड के सीएम को ज्ञापन भेजा.

देहरादून में भी हापुड़ घटना को लेकर सड़कों पर उतरे वकील: देहरादून में हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर बार अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को एक ज्ञापन भेजा है. साथ ही उत्तराखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग उठाई है.

खटीमा में भी अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार: खटीमा में भी खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने हापुड़ घटना को लेकर कार्य बहिष्कार किया और सुरक्षा प्रदान किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र भेजा है.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा में अतिक्रमण हटाने का विरोध, व्यापारियों ने दिया धरना, बंद रखी दुकानें

Last Updated : Sep 8, 2023, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.