रुड़की: पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रही है. इस महामारी की चपेट में आकर दुनिया भर में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी मौत का आंकड़ा 4900 के पार पहुंच गया है. ऐसे वक्त में हर कोई यही जानना चाहता है कि इस महामारी से कब तक निजात मिल पायेगी. दुनियाभर में वैक्सीन बनाने का काम जारी है. लेकिन फ़िलहाल दूर-दूर तक राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही. ऐसे में ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस त्रासदी से कब तक निजात मिल पायेगी.
पंडित रमेश सेमवाल रुड़की के प्रसिद्ध ज्योतिषचार्य हैं. इन्होंने भविष्यवाणी की है कि भारत सितंबर माह तक इस त्रासदी से राहत ले पाएगा. ऐसे में धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है.
पढ़े: करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी मामले में 34 फर्मों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ज्योतिषचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने बताया कि यह समय बहुत भीषण है. देश में त्राहि-त्राहि मची हुई है. जिसके लिए सभी धर्मों के लोगों को अपने-अपने धर्म के अनुसार ईश्वर की आराधना करनी चाहिए.
उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में देश को भूकम्प, सूर्य ग्रहण जैसी स्थितियों से भी गुजरना पड़ सकता है. जिसके लिए सभी देशवासियों को धैर्य रखना बहुत आवश्यक है, जल्द ही देशवासियों को इस त्रासदी से राहत मिल जाएगी.