रुड़की: नगर निगम रुड़की के सभागार में बोर्ड बैठक के दौरान जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. बैठक में पार्षदों ने हो-हल्ला करते हुए निगम के अधिकारियों पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया. इस दौरान पार्षद नगर निगम हॉल के अंदर ही नीचे दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए. पांच घंटे चली बोर्ड बैठक काफी हंगामेदार रही. इस दौरान अधिकारियों को एक महिला पार्षद का गुस्सा भी झेलना पड़ा. वहीं, हंगामे के बीच कई प्रस्ताव भी पास हुए.
बता दें कि, मंगलवार को नगर निगम रुड़की में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था. इस दौरान पार्षदों में कूड़ा कलेक्शन वाली गाड़ी से लेकर लाइटों, सड़कों और नालियों का कार्य नहीं होने से पार्षदों में नाराजगी भी दिखाई दी. अपने-अपने प्रस्तावों को लेकर पार्षद आपस में ही उलझ पड़े और दो धड़ों में बंट गए. रुड़की मेयर गौरव गोयल पर भी कुछ पार्षदों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
वहीं, एक महिला पार्षद ने बोर्ड बैठक के दौरान निगम ठेकेदार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जोरदार विरोध जताया. निगम के पार्षदों ने आरोप लगाए कि विकास कार्यों को लेकर निगम बिल्कुल भी जागरुक नहीं है. अगर ठेकेदारों से बात की जाती है तो वो गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं, जिसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें- रुड़की नगर निगम आयुक्त के खिलाफ पार्षदों का हंगामा, मांगा 16 करोड़ के कार्यों का हिसाब
महिला पार्षद का कहना था कि ठेकेदार को अगर कार्य समय से करने को कहा जाता है तो वो पार्षदों पर आरोप लगाते हैं कि उनसे रुपये मांगें जा रहे हैं. कई दिन बीत जाने के बाद भी उनके वार्ड में काम नहीं होते. इसी बात से नाराज होकर उन्होंने गुस्से में ठेकेदारों के शब्दों को रिपीट किया.
वहीं, पार्षद रविंद्र खन्ना ने नगर आयुक्त पर आरोप लगाए कि पार्षद अपने काम के लिए इधर-उधर भटकते रहते हैं, लेकिन उनके काम नहीं हो पा रहे हैं. पार्षदों ने हर वार्ड में दो नल और बेंच लगाने की मांग की थी, लेकिन मांग पूरी नहीं हो पाई है. इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम में कमीशनखोरी होने के भी आरोप लगाए.
पढ़ें- महिला पार्षद ने मेयर को दी थप्पड़ मारने की धमकी, नगर निगम रुड़की की बोर्ड बैठक में हुआ हंगामा
पार्षद राकेश गर्ग ने आरोप लगाया है कि जो लाइटें खरीदी गई हैं वो ₹845 की हैं, लेकिन नगर निगम ने उसी लाइट को ₹3700 में खरीदा है. इसके साथ ही कई पार्षद आपस में लड़ते नजर आए. पार्षद चंद्र प्रकाश बाटा और विवेक चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. इसके अलावा पार्षद राकेश गर्ग ने कहा कि यूजर चार्ज को लेकर नगर निगम जनता को परेशान कर रहा है. सभी पार्षदों ने मिलकर इसका विरोध भी किया, क्योंकि जनता पर अतिरिक्त भार डाला जा रहा है और गरीब लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. पार्षद चारुचंद्र ने भी यूजर चार्ज लिए जाने पर विरोध जताया.
उधर, रुड़की मेयर गौरव गोयल ने बताया कि कुछ पार्षदों की आदत बन गई है कि वो सिर्फ बोर्ड बैठक में आकर हंगामा करें. उनको मीडिया में छाए रहने का शौक है और शहर के विकास कार्यों से उनका कोई सरोकार नहीं है, इसलिए बोर्ड बैठक में इस तरह का हंगामा होता है.