हरिद्वार: इन दिनों पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश (Uttarakhand heavy rain) के बाद गंग नहर में भारी मात्रा में सिल्ट (Silt in Ganga nahar) आ गया है. जिसके चलते यूपी सिंचाई विभाग (UP Irrigation Department) ने हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंग नहर को बंद कर दिया है. इस नहर के बंद होने से कानपुर तक की गंग नहर सूख गई है. वहीं, सिंचाई विभाग के अधिकारी अब गंग नहर में सिल्ट हटाने की बात कह रहे हैं.
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिव कुमार कौशिक का कहना है कि पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के कारण गंग नहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ जाने से गंग नहर को बंद किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सिल्ट को हटाने का कार्य किया जा रहा है. सिल्ट की मात्रा कम होने के बाद गंग नहर को खोल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब सिल्ट की मात्रा 7 हजार 500 पीपीएम से कम हो जाएगी, तभी गंग नहर को दोबारा खोला जा सकता है. वहीं, गंग नहर बंद होने से जहां सिचाई विभाग के लिए गंग नहर से सिल्ट हटाना किसी चुनौती से कम नहीं है.
बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं भारी बारिश मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक आफत बन रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज भी प्रदेश के बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपद में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (yellow alert in uttarakhand) जारी किया है.