रुड़की: कलियर थाना क्षेत्र के बाजुहेड़ी गांव के गंगनहर किनारे एक युवक पर बीती देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पास से गुजर रहे कुछ लोगों ने घायल युवक को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक का बयान दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि बीती देर रात मोहित किसी काम से गंगनहर किनारे से गुजर रहा था. तभी अचानक कुछ अज्ञात युवकों ने मोहित को रोक लिया और उसपर चाकुओं से हमला कर दिया. मोहित पर हमला होता देख आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. भीड़ को बढ़ता देख हमलावर युवक मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: उत्तराखंड: पांच सालों में 55 पुलिसकर्मियों ने छोड़ी नौकरी, बेहतर विकल्प मानी जा रही वजह
हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको लोगों ने स्कूटी पर बैठाकर सिविल अस्पताल ले गए. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं, कलियर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल युवक के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस का कहना है कि मामला लेनदेन का सामने आ रहा है. मामले की जांच की जा रही है.