ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भी छठ की धूम, अजय भट्ट और प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यक्रमों में की शिरकत, लोगों को दी शुभकामनाएं - Ajay Bhatt attended the Chhath program

उत्तराखंड में भी छठ का त्योहार मनाया जा रहा है. आज भगवान भास्कर को संध्या में पहला अर्घ्य अर्पित गया. हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में पूर्वांचल समाज के लोगों ने छठ मनाया. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी इसमें शिरकत की.

Minister of State for Defense Ajay Bhatt
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की छठ कार्यक्रम में शिरकत
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 9:25 PM IST

हल्द्वानी/काशीपुर/ऋषिकेश/ लक्सर: भारत में छठ पूजा के त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में ज्यादा मात्रा में लोग इस दिन पूजा करते हैं. इस दिन सुबह नहा-धोकर भक्तजन सूर्यास्त होते ही जल चढ़ाते हैं. साथ ही सभी अपनों को बधाई देते हैं. उत्तराखंड में भी छठ पूजा का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है.

हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में पूर्वांचल समाज के लोगों ने छठ मनाया. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी इसमें शिरकत की. इस दौरान छठ पूजा में बैठी महिलाओं व पूर्वांचल समाज के लोगों को इस त्यौहार की बधाई व शुभकामनाएं दी. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा छठी मैया की पूजा करने वाले पूर्वांचल समाज के लोग इस त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. सर्वधर्म समभाव का समाज हमेशा पूर्वांचल के भाइयों के इस त्योहार में उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहता है. उन्होंने छठ पर्व पर सभी पूर्वांचली समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की छठ कार्यक्रम में शिरकत,

प्रेमचंद अग्रवाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ: ऋषिकेश में भी आस्था का लोक पर्व छठ पर्व पर आज त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. हजारों लोगों ने को त्रिवेणी घाट पंहुचकार मां गंगा की पूजा अर्चना की. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी इस मौके पर त्रिवेणी घाट पंहुचे. उन्होंने पूजा में शामिल होकर लोगों को शुभकामनाएं दी. कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इससे पहले मंत्री ने डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर देश और प्रदेश की उन्नति, सुख- समृद्धि और खुशहाली की कामना की.इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा सूर्य भगवान की पूजा कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों को भी समाप्त करती है. परिवार की दीर्घायु और समृद्धि सुनिश्चित करती है.

Premchand Agarwal inaugurated the program
प्रेमचंद अग्रवाल

यह सख्त अनुशासन, शुद्धता और उच्चतम सम्मान के साथ की जाती है. छठ व्रत करने वालों के घर में हमेशा सुख-समृद्धि और आरोग्यता बनी रहती है. छठ पर्व के दौरान हवा का नियमित प्राणिक प्रवाह गुस्सा, ईर्ष्या और अन्य नकारात्मक भावनाओं को कम करने में मदद करता है. सूर्य को शक्ति का देवता माना जाता है और इसकी आराधना पूजा हिन्दू धर्म में काफी महत्व रखती है.

Premchand Agarwal inaugurated the program
प्रेमचंद अग्रवाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

पढ़ें- कुमाऊंनी सॉन्ग पर किली पॉल ने लगाई 'आग', 'क्रीम पौडरा' गाने पर बागेश्वर के प्रदीप के साथ थिरके

लक्सर में भी महिलाओं ने की सामूहिक पूजा: रविवार शाम को लक्सर शुगर मिल परिसर में बने मंदिर पर महिलाओं ने सामूहिक पूजा अर्चना की. महिलाओं ने चलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. महिलाओं ने रीति रिवाज से पूजा अर्चना की. सूर्य को जल चढ़ाने के लिए मंदिर परिसर में ही कृत्रिम तालाब बनाया. इस दौरान महिलाओं ने सामूहिक रूप से छठी मैया के भजन भी गाए और घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. छठ पूजा का तीसरा दिन व्रतधारी महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है.

काशीपुर में आठ स्थानों पर मनाया जा रहा छठ:काशीपुर में आठ स्थानों पर छठ पूजा महोत्सव मनाया जाता है. जिनमें मोटेश्वर महादेव मंदिर, श्याम पुरम पुलिया, आईजीएल मोड़, सूत मिल कॉलोनी कैंपस, शुगर फैक्ट्री कैंपस, कुंडेश्वरी चौराहा, बसई चौक एवं तीर्थ द्रोणा सागर शामिल है. मोटेश्वर महादेव मंदिर के निकट महादेव नहर के किनारे 37 वां छठ महोत्सव मनाया गया. जिसमें बागेश्वर के विधायक और पुष्कर सिंह धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री के तौर पर परिवहन समाज कल्याण मंत्रालय संभाल रहे चंदन राम दास ने तथा चम्पावत के पूर्व विधायक और वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान भाजपा नेता दीपक बाली, नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी ने शिरकत की. अपने व अपने परिवार की खुशहाली के लिए तथा परिवार में आने वाले दुख को दूर करने के लिए छठी मैया से प्रार्थना करने के उद्देश्य से यह व्रत रखा जाता है

Uk nai 03 uk10007
काशीपुर में आठ स्थानों पर मनाया जा रहा छठ

हल्द्वानी/काशीपुर/ऋषिकेश/ लक्सर: भारत में छठ पूजा के त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में ज्यादा मात्रा में लोग इस दिन पूजा करते हैं. इस दिन सुबह नहा-धोकर भक्तजन सूर्यास्त होते ही जल चढ़ाते हैं. साथ ही सभी अपनों को बधाई देते हैं. उत्तराखंड में भी छठ पूजा का त्योहार बड़ी धूम-धाम से मनाया जा रहा है.

हल्द्वानी के लालकुआं क्षेत्र में पूर्वांचल समाज के लोगों ने छठ मनाया. केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी इसमें शिरकत की. इस दौरान छठ पूजा में बैठी महिलाओं व पूर्वांचल समाज के लोगों को इस त्यौहार की बधाई व शुभकामनाएं दी. केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा छठी मैया की पूजा करने वाले पूर्वांचल समाज के लोग इस त्योहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. सर्वधर्म समभाव का समाज हमेशा पूर्वांचल के भाइयों के इस त्योहार में उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा रहता है. उन्होंने छठ पर्व पर सभी पूर्वांचली समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने की छठ कार्यक्रम में शिरकत,

प्रेमचंद अग्रवाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ: ऋषिकेश में भी आस्था का लोक पर्व छठ पर्व पर आज त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. हजारों लोगों ने को त्रिवेणी घाट पंहुचकार मां गंगा की पूजा अर्चना की. कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी इस मौके पर त्रिवेणी घाट पंहुचे. उन्होंने पूजा में शामिल होकर लोगों को शुभकामनाएं दी. कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इससे पहले मंत्री ने डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर देश और प्रदेश की उन्नति, सुख- समृद्धि और खुशहाली की कामना की.इस दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा सूर्य भगवान की पूजा कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों को भी समाप्त करती है. परिवार की दीर्घायु और समृद्धि सुनिश्चित करती है.

Premchand Agarwal inaugurated the program
प्रेमचंद अग्रवाल

यह सख्त अनुशासन, शुद्धता और उच्चतम सम्मान के साथ की जाती है. छठ व्रत करने वालों के घर में हमेशा सुख-समृद्धि और आरोग्यता बनी रहती है. छठ पर्व के दौरान हवा का नियमित प्राणिक प्रवाह गुस्सा, ईर्ष्या और अन्य नकारात्मक भावनाओं को कम करने में मदद करता है. सूर्य को शक्ति का देवता माना जाता है और इसकी आराधना पूजा हिन्दू धर्म में काफी महत्व रखती है.

Premchand Agarwal inaugurated the program
प्रेमचंद अग्रवाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

पढ़ें- कुमाऊंनी सॉन्ग पर किली पॉल ने लगाई 'आग', 'क्रीम पौडरा' गाने पर बागेश्वर के प्रदीप के साथ थिरके

लक्सर में भी महिलाओं ने की सामूहिक पूजा: रविवार शाम को लक्सर शुगर मिल परिसर में बने मंदिर पर महिलाओं ने सामूहिक पूजा अर्चना की. महिलाओं ने चलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. महिलाओं ने रीति रिवाज से पूजा अर्चना की. सूर्य को जल चढ़ाने के लिए मंदिर परिसर में ही कृत्रिम तालाब बनाया. इस दौरान महिलाओं ने सामूहिक रूप से छठी मैया के भजन भी गाए और घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की. छठ पूजा का तीसरा दिन व्रतधारी महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है.

काशीपुर में आठ स्थानों पर मनाया जा रहा छठ:काशीपुर में आठ स्थानों पर छठ पूजा महोत्सव मनाया जाता है. जिनमें मोटेश्वर महादेव मंदिर, श्याम पुरम पुलिया, आईजीएल मोड़, सूत मिल कॉलोनी कैंपस, शुगर फैक्ट्री कैंपस, कुंडेश्वरी चौराहा, बसई चौक एवं तीर्थ द्रोणा सागर शामिल है. मोटेश्वर महादेव मंदिर के निकट महादेव नहर के किनारे 37 वां छठ महोत्सव मनाया गया. जिसमें बागेश्वर के विधायक और पुष्कर सिंह धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री के तौर पर परिवहन समाज कल्याण मंत्रालय संभाल रहे चंदन राम दास ने तथा चम्पावत के पूर्व विधायक और वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान भाजपा नेता दीपक बाली, नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी ने शिरकत की. अपने व अपने परिवार की खुशहाली के लिए तथा परिवार में आने वाले दुख को दूर करने के लिए छठी मैया से प्रार्थना करने के उद्देश्य से यह व्रत रखा जाता है

Uk nai 03 uk10007
काशीपुर में आठ स्थानों पर मनाया जा रहा छठ
Last Updated : Oct 30, 2022, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.