ETV Bharat / state

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रफ्तार का कहर, नशे में कार सवार ने पांच गाड़ियों को मारी टक्कर - Delhi Dehradun highway

दिल्ली देहरादून हाइवे पर अनियंत्रित कार(uncontrolled car on delhi dehradun highway) ने रफ्तार से कहर मचाया. अनियंत्रित कार ने एंबुलेंस समेत पांच वाहनों को एक के बाद एक टक्कर(car hit five vehicles including an ambulance) मारी. गनीमत रही की इन घटनाओं में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पुलिस ने कार को सीज कर दिया है.

Etv Bharat
अनियंत्रित कार ने एक बाद पांच गाड़ियों को मारी टक्कर
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 9:22 PM IST

रुड़की: दिल्ली देहरादून हाईवे (Delhi Dehradun Highway) पर बुधवार की रात को एक कार अनियंत्रित होकर दौड़ी. कार ने एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मारी. इसमें एक एंबुलेंस को भी कार ने टक्कर (car hit five vehicles including an ambulance) मारी. जिसे देख हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि, इन दुर्घटनाओं में किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही कार को भी सीज कर दिया गया है. आरोपी कार चालक एक निजी अस्पताल में चिकित्सक है. चालक के साथ रुड़की सरकारी अस्पताल का एक चिकित्सक भी मौजूद था.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रामनगर चौक से एक कार मंगलवार रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार से निकली. कार ने पहले एक एंबुलेंस को साइड मारी. इसके बाद चालक ने कार रोकने के बजाए और तेज दौड़ा दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार जिस तरह से दौड़ रही थी उससे साफ लग रहा था कि कार का चालक बेहद नशे में है. एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद कार ने सड़क किनारे खड़ी चार कारों को भी टक्कर मारी. इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी.

पढे़ं- 13 साल की रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की मंजूरी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी

इसके अलावा कार ने गणेशपुर पुल के समीप एक बाइक सवार को भी टक्कर मारी. बाइक सवार बाइक समेत नीचे गिर गया, लेकिन उसको ज्यादा चोट नहीं आई. कार को देख लोगों ने पुलिस को इसकी शिकायत की. जिसके चलते पुलिस ने कार की घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद कार लालकुर्ती में स्थित एक बंद गली में जाकर फंस गई.

पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक: हाकम सिंह की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने माना गंभीर मामला

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कार को सीज कर दिया गया है. आरोपी चालक विकास निवासी लक्सर मेन बाजार का चालान किया गया है. कार में सिविल अस्पताल रुड़की का एक चिकित्सक भी बैठा हुआ था. लंढौरा निवासी एंबुलेंस चालक इमरान ने इस मामले में तहरीर दी थी, लेकिन बाद में उनमें समझौता हो गया है. उसने अपनी शिकायत वापस ले ली है.

रुड़की: दिल्ली देहरादून हाईवे (Delhi Dehradun Highway) पर बुधवार की रात को एक कार अनियंत्रित होकर दौड़ी. कार ने एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मारी. इसमें एक एंबुलेंस को भी कार ने टक्कर (car hit five vehicles including an ambulance) मारी. जिसे देख हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हालांकि, इन दुर्घटनाओं में किसी को चोट नहीं आई. पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही कार को भी सीज कर दिया गया है. आरोपी कार चालक एक निजी अस्पताल में चिकित्सक है. चालक के साथ रुड़की सरकारी अस्पताल का एक चिकित्सक भी मौजूद था.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रामनगर चौक से एक कार मंगलवार रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार से निकली. कार ने पहले एक एंबुलेंस को साइड मारी. इसके बाद चालक ने कार रोकने के बजाए और तेज दौड़ा दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कार जिस तरह से दौड़ रही थी उससे साफ लग रहा था कि कार का चालक बेहद नशे में है. एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद कार ने सड़क किनारे खड़ी चार कारों को भी टक्कर मारी. इसके बाद भी चालक ने कार नहीं रोकी.

पढे़ं- 13 साल की रेप पीड़िता को मिली गर्भपात की मंजूरी, उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डॉक्टर्स को सौंपी जिम्मेदारी

इसके अलावा कार ने गणेशपुर पुल के समीप एक बाइक सवार को भी टक्कर मारी. बाइक सवार बाइक समेत नीचे गिर गया, लेकिन उसको ज्यादा चोट नहीं आई. कार को देख लोगों ने पुलिस को इसकी शिकायत की. जिसके चलते पुलिस ने कार की घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया. जिसके बाद कार लालकुर्ती में स्थित एक बंद गली में जाकर फंस गई.

पढे़ं- UKSSSC पेपर लीक: हाकम सिंह की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने माना गंभीर मामला

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कार को सीज कर दिया गया है. आरोपी चालक विकास निवासी लक्सर मेन बाजार का चालान किया गया है. कार में सिविल अस्पताल रुड़की का एक चिकित्सक भी बैठा हुआ था. लंढौरा निवासी एंबुलेंस चालक इमरान ने इस मामले में तहरीर दी थी, लेकिन बाद में उनमें समझौता हो गया है. उसने अपनी शिकायत वापस ले ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.