हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में विश्व प्रसिद्ध हरकी पैड़ी पर शाम की गंगा आरती के बाद मालवीय द्वीप पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. सचूना पर मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते (bomb disposal squad) ने एहतियात के साथ तुरंत ही लोगों को वहां से हटाया और बारीकी से जांच की. जांच में बैग के अंदर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे वहां सभी ने चैन की सांस ली.
सूचना देने वाले वयक्ति ने बताया कि बताया कि घंटाघर के निकट काफी समय से एक लावारिस बैग पड़ा हुआ है, जिसके बाद हरिद्वार डॉग स्क्वायड टीम ने पूर्ण एहतियात के साथ तुरंत एक्शन लिया. स्क्वायड टीम प्रमुख ने बताया बैग में केवल कपड़े मिले हैं, जो शायद कोई यात्री घाट पर भूल गया था.
बीडीएस प्रमुख की अपील: बम निरोधक दस्ते ने लोगों से अपील की है कृपया अपने साथ लाए सामान का ध्यान रखें और बेवजह सभी को असहज स्थिति का सामना करने से बचाएं.