हरिद्वार: महाकुंभ पर देश नहीं पूरे विश्व की मीडिया की नजर रहती है. ऐसे में मीडिया को सही जानकारी उपलब्ध करवाने कि लिए राज्य सरकार का कुंभ कवरेज को लेकर बनाया गया मीडिया सेंटर बनकर तैयार हो गया है. सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा हरिद्वार के चंडी द्वीप नीलधारा में 2.6 हेक्टेयर एरिया में मीडिया सेंटर को स्थापित किया गया है.
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार इस मीडिया सेंटर में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे मेले के लाइव प्रसारण के साथ ही विभिन्न स्थलों पर कैमरा, आप्टिकल फाइबर, ब्राडबैण्ड कनेक्शन सहित कम्प्यूटर स्कैनर्स, फैक्स मशीन, सुविधायुक्त स्टूडियो, कम्प्यूटर साफ्टवेयर तथा आवासीय सुविधाएं उपलब्ध है.
कुंभ मेले के अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि मेले में आने वाले देश विदेश के पत्रकारों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर का लगभग बन कर तैयार हो चुका है, जो जल्द ही काम शुरू कर देगा. यहां मीडियाकर्मियों के रहने के लिए कॉटेज के साथ साथ कई सुविधाएं मौजूद रहेगी.
ये भी पढ़ेंः IG कुंभ से मिलीं परी अखाड़ा अध्यक्ष, नरेंद्र गिरि से बताया जान का खतरा
हरिद्वार महाकुंभ मेले के नोडल अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि देश-विदेश से आने वाले प्रेस प्रतिनिधियों को मीडिया सेंटर में किसी भी अपने कार्यक्रम रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलेगी. साथ ही यहां बने प्रेस कान्फ्रेंस हॉल में अति विशिष्ट अतिथियों के साक्षात्कार करने का भी अवसर मिलेगा.
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह
उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जनपद हरिद्वार की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान, उदासीन अखाड़ा बड़ा के श्री महंत महेश्वर दास, कोठारी दामोदर दास और सिडकुल एसोशियेशन के हरेन्द्र गर्ग ने शिकरत की.
बता दें कि यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन महामंत्री, कोष सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अपने पद और दायित्वों का निवर्हन की शपथ ली. इस मौके पर उदासीन अखाड़ा बड़ा के श्री महंत महेश्वर दास ने कहा कि हरिद्वार में दिव्य और भव्य कुंभ मेला हो रहा है. यहां की गतिविधियों को देश-दुनिया तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है.