रुड़की: भगवानपुर इलाके के दो युवकों ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
भगवानपुर थाने में सोशल मीडिया पर पीएम और गृहमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत की गई थी. पुलिस ने दोनों युवकों की फेसबुक आईडी खंगाली तो सूचना सही निकली. आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन दोनों युवक फरार हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह के मुताबिक पीएम और गृहमंत्री पर आपत्तिजनक कमेंट के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.