लक्सर: हरिद्वार जिले में रुड़की-लक्सर मार्ग पर बुधवार 27 सितंबर देर रात को भयानक हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार ट्रक में बाइक सवार दो लोगों को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि एक व्यक्ति की तो मौके पर ही मौत हो गई. दूसरे युवक ने हॉस्पिटल जाते हुए दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद से ट्रक चालक फरार है.
सड़क हादसे में मरने वाले दोनों युवक सुमित और विकास डेरा कलाल नस्तरपुर गांव के रहने वाले थे, जो 27 सितंबर को किसी काम से लक्सर गए थे. बताया जा रहा है कि दोनों देर शाम को लक्सर से वापस बाइक पर अपने गांव डेरा कलाल नस्तरपुर लौटे रहे थे. तभी बीच रास्ते में बसेड़ी गांव के चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.
पढ़ें- दस दिन से लापता गैरसैंण के करन पंवार का शव श्रीनगर डैम से मिला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज!
इस हादसे में सुमित की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि विकास गंभीर रूप के घायल हो गया था, जिसके पुलिस ने 108 की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया है. इस घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है.
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे. इस घटना के मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक और उसके चालक को ढूंढने का प्रयास कर रही है.