ETV Bharat / state

शताब्दी एक्सप्रेस से कटकर दो युवकों की गई जान, शिनाख्त करने में जुटी GRP - Shatabdi Express in Haridwar

दिल्ली से हरिद्वार आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Shatabdi Express Train) की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची जीआरपी ने मृतकों की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 6:54 AM IST

हरिद्वार: ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Area) के रिहायशी इलाके से होकर गुजरने वाली रेल की पटरी आए दिन लोगों के लिए मौत की पटरी साबित हो रही है. दिल्ली से हरिद्वार आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Shatabdi Express Train) की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बता दें कि ज्वालापुर क्षेत्र में पड़ने वाले कब्रिस्तान के पीछे से होकर रेलवे लाइन जाती है. इस रेलवे लाइन के दोनों तरफ घनी आबादी है. रेलवे द्वारा पटरी के दोनों तरफ कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते आए दिन इस क्षेत्र में लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं. दिल्ली से हरिद्वार आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह (SHO GRP Anuj Singh) ने आसपास के इलाके में लोगों से शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली.
पढ़ें-रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, ट्रेन से टकराकर युवक की मौत

जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अनुज सिंह ने बताया कि ऐसा भी हो सकता है कि युवक रेल की पटरी पर घूमने निकले हों और पीछे से ट्रेन आ गई हो. फिलहाल मृतकों की जेब से किसी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. मरने वालों की उम्र 30 साल के करीब लग रही है. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है, ताकि यदि कोई इन लड़कों की तलाश में आए तो उसे जानकारी दी जा सके.

हरिद्वार: ज्वालापुर (Haridwar Jwalapur Area) के रिहायशी इलाके से होकर गुजरने वाली रेल की पटरी आए दिन लोगों के लिए मौत की पटरी साबित हो रही है. दिल्ली से हरिद्वार आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन (Shatabdi Express Train) की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बता दें कि ज्वालापुर क्षेत्र में पड़ने वाले कब्रिस्तान के पीछे से होकर रेलवे लाइन जाती है. इस रेलवे लाइन के दोनों तरफ घनी आबादी है. रेलवे द्वारा पटरी के दोनों तरफ कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते आए दिन इस क्षेत्र में लोग तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं. दिल्ली से हरिद्वार आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष जीआरपी अनुज सिंह (SHO GRP Anuj Singh) ने आसपास के इलाके में लोगों से शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली.
पढ़ें-रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना पड़ा भारी, ट्रेन से टकराकर युवक की मौत

जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. अनुज सिंह ने बताया कि ऐसा भी हो सकता है कि युवक रेल की पटरी पर घूमने निकले हों और पीछे से ट्रेन आ गई हो. फिलहाल मृतकों की जेब से किसी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. मरने वालों की उम्र 30 साल के करीब लग रही है. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है, ताकि यदि कोई इन लड़कों की तलाश में आए तो उसे जानकारी दी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.