हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दवा व्यापारी से फोन पर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया एक आरोपी वकील है, जो यूपी के बिजनौर जिले का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों आरोपियों कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में आए लोग
हरिद्वार एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने कहा था कि किसी ने फोन पर उससे 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. आरोपियों ने रंगदारी के लिए दवा व्यापारी को तीन बार कॉल किया था. पुलिस ने सीआईए की मदद से उस नंबर की जांच पड़ताल तो पता चला कि ये नंबर अभिषेक का है, जो हरिद्वार में ही किराए के मकान में रहता है.
पढ़ें- कॉर्बेट प्रशासन रामगंगा नदी में घड़ियालों पर करा रहा शोध, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
पुलिस इस मामले में अभिषेक के साथी अक्षय को भी गिफ्तार किया है. अभिषेक वकील है, जो बिजनौर में प्रैक्टिस करता था. अभिषेक ने अपना जुर्म कबूल करते बताया कि उसे पैसों की जरुरत थी. इसलिए उसने दवा व्यापारी को रंगदारी के लिए कॉल किया था, लेकिन उसने फिरौती की रकम नहीं ली.