रुड़की: सोलानी पुल पर एक बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद बाइक पर बैठी एक महिला और 2 साल का बच्चा गंगनहर में गिर गए. पास में ही इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट चैंम्पियन फिरोज खान पुलिस व सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को तैराकी सिखा रहे थे. इसी दौरान उनके दो युवा ट्रेनर ने महिला और बच्चे को सकुशल नहर से बाहर निकाला.
यह भी पढे़ं-रुड़की: शरारती तत्वों ने पुल के गाटर में लगाई आग, बमुश्किल पाया गया काबू
बता दें कि बाइक सवार दंपति अपने बच्चे के साथ कलियर से रुड़की आ रहे थे. जैसे ही बाइक सवार सोलानी पुल के पास पहुंचा तो अचानक बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई. इस दौरान पीछे बैठी महिला और दो साल का बच्चा गंगनहर में गिर गए. वहीं पास में मौजूद दो युवा ट्रेनर महिला की मदद के लिए आगे आए और दोनों को सकुशल नहर से बाहर निकाला.