रुड़की: शहर में अलग-अलग जगहों से दो किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए है. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि, अभी भी पुलिस के हाथ लापता किशोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा नितेश कुमार (17) घर से 20 नवंबर की रात संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया, उसकी काफी तलाश की गई लेकिन उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया.
वहीं, दूसरी तरफ शिवपुरम गली नंबर-3 पनियाला रोड निवासी सीमा ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा आलोक (17) घर से 22 नवंबर की दोपहर करीब एक बजे निकला था लेकिन उसके बाद वह देर रात तक भी घर नहीं लौटा, आलोक की कई जगह तलाश की गई लेकिन कहीं से कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है.
पढ़ें- हरीश रावत बोले- आई एम दी गन्ना मैन, किसानों के लिए बहुत कुछ किया सार्थक
उधर, गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष पैथवाल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर दोनों ही मामलों में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लापता किशोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.